
Bageshwar by- Election Result : बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आ गया है। भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास ने भारी मतों से ये चुनाव जीत लिया है। इसी के साथ ही कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार को हार का सामना करना पड़ा।
आपकों बता दें कि पहले राउंड की मतगणना पूरी हुई तो कांग्रेसियों के चेहरे खिले हुए थे। कांग्रेस के बसंत कुमार ने अप्रत्याशित रूप से 754 वोट की बढ़त हासिल कर ली थी। ऐसा लगने लगा था कि कहीं बागेश्वर उपचुनाव में बड़ा उलटफेर तो नहीं हो ने जा रहा है।
पहला राउंड :-
पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार को 2945 वोट मिले तो वहीं बीजेपी की पार्वती दास 2191 वोट पाकर 754 वोटों से पिछड़ गई थीं। यूकेडी के अर्जुन देव 52, समाजवादी पार्टी के भगवत प्रसाद 27 और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली पहले राउंड में सिर्फ 10 वोट पा सके थे
दूसरा राउंड :-
दूसरे राउंड की मतगणना जब समाप्त हुई तो कांग्रेस के बसंत कुमार की बढ़त काफी कम हो गई थी। पहले राउंड में मिली 754 वोटों की बढ़त सिर्फ 195 रह गई थी। बीजेपी नेताओं के तेजी से धड़कते दिलों को थोड़ा राहत मिली।
दूसरे राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार को 4554 वोट मिले थे। इसके मुकाबले बीजेपी की पार्वती दास को 4339 वोट मिले। दूसरे राउंड में बसंत कुमार सिर्फ 195 वोटों से आगे थे। अन्य प्रत्याशियों की बात करें तो यूकेडी के अर्जुन देव 106 वोट, समाजवादी पार्टी के भगवत प्रसाद 72 वोट और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली सिर्फ 28 वोट पा सके। चौंकाने वाली बात ये रही कि यूकेडी, सपा और उपपा से ज्यादा वोट तो नोटा को 155 मिले थे।
तीसरा राउंड :-
तीसरे राउंड की मतगणना जब संपन्न हुई तो कांग्रेस को अब तक मिला जोश ठंडा पड़ चुका था। कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार की बढ़त सिर्फ 1 वोट की रह गई थी। बीजेपी की पार्वती दास ने 6774 वोट पाकर कांग्रेस के बसंत कुमार को लगभग बराबरी पर ला दिया।
तीसरे राउंड में मिले वोटों की बात करें तो तीसरे राउंड की मतगणना में बीजेपी की पार्वती दास को 6774 वोट और कांग्रेस के बसंत कुमार को 6773 वोट मिले थे। यूकेडी के अर्जुन देव को 172 वोट, सपा के भगवत प्रसाद को 130 वोट और उपपा के भागवत कोहली को सिर्फ 57 वोट ही मिले थे। शीर्ष दो उम्मीदवारों के बाद तीसरे नंबर पर नोटा था। नोटा को तीसरे राउंड की समाप्ति पर 241 वोट मिल चुके थे।
चौथा राउंड :-
बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के चौथे राउंड की मतगणना की समाप्ति पर मुस्कराने की बारी बीजेपी की थी। पहले और दूसरे राउंड की मतगणना संपन्न होने पर जो कांग्रेस उलटफेर का ख्वाब देख रही थी, वो चकनाचूर हो चुका था। चौथे राउंड की मतगणना की समाप्ति पर बीजेपी की पार्वती दास 476 वोट से कांग्रेस के बसंत कुमार को पछाड़ चुकी थीं।
चौथे राउंड की मतगणना समाप्त हुई तो बीजेपी की प्रत्याशी पार्वती दास 10,099 वोट पा चुकी थीं। पार्वती दास के मुकाबले कांग्रेस के बसंत कुमार को 9,623 वोट मिले थे चौथे राउंड की समाप्ति पर यूकेडी के अर्जुन देव को 256 वोट, सपा के भगवत प्रसाद को 197 वोट और उपपा के भागवत कोहली को मात्र 87 वोट ही मिल सके। इस दौरान नोटा ने इन तीनों प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए 400 वोट प्राप्त कर लिये थे।
पांचवां राउंड :-
कांग्रेस बसंत कुमार 307
यूकेडी अर्जुन देव 238
एसपी भगवत प्रसाद 107
यूपीपी भागवत कोहली 490भाजपा 1091 मतों से आगे
छठवां राउंड :-
कांग्रेस बसंत कुमार 13553
यूकेडी अर्जुन देव 358
एसपी भगवत प्रसाद 291
यूपीपी भागवत कोहली 126
नोटा 585
भाजपा 1700 मतों से आगे
सातवां राउंड :-
कांग्रेस बसंत कुमार 16757
यूकेडी अर्जुन देव 457
एसपी भगवत प्रसाद 354
यूपीपी भागवत कोहली 148
नोटा 713भाजपा प्रतिद्वंदी कांग्रेस से 1542 मत से आगे निकली।
आठवां राउंड :-
कांग्रेस बसंत कुमार 18673
यूकेडी अर्जुन देव 520
एसपी भगवत प्रसाद 394
यूपीपी भागवत कोहली 170
नोटा 805भाजपा प्रत्याशी 2177 मत से आगे निकली
नौंवा राउंड :-
बीजेपी पार्वती दास 23420
कांग्रेस बसंत कुमार 21159
यूकेडी अर्जुन देव 587
एसपी भगवत प्रसाद 447
यूपीपी भागवत कोहली 191
नोटा 903
भाजपा 2261 मत से आगे निकली
दसवां राउंड :-
बीजेपी पार्वती दास 25094
कांग्रेस बसंत कुमार 630
यूकेडी अर्जुन देव 490
एसपी भगवत प्रसाद 209
यूपीपी भागवत कोहली 170
नोटा 968
भाजपा प्रत्याशी 2041 मत से आगे
ग्यारवां राउंड :-
बीजेपी पार्वती दास 27123
कांग्रेस बसंत कुमार 24864
यूकेडी अर्जुन देव 677
एसपी भगवत प्रसाद 531
यूपीपी भागवत कोहली 236
नोटा 1060
भाजपा प्रत्याशी 2259 मत से आगे निकली
बारवां राउंड :-
बीजेपी पार्वती दास 29108
कांग्रेस बसंत कुमार 26751
यूकेडी अर्जुन देव 716
एसपी भगवत प्रसाद 580
यूपीपी भागवत कोहली 248
नोटा 1125
भाजपा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से 2357 मत से आगे निकली
तेरहवां राउंड : –
13वें यानी सेकेंड लास्ट राउंड की मतगणना समाप्त हुई तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 2726 वोटों से पछाड़ दिया था।
13वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 31,411 वोट मिले, पार्वती दास के मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 28,685 मत मिले थे।
तीसरे नंबर पर चल रहे नोटा का शानदार प्रदर्शन जारी था। नोटा ने 1189 वोट हासिल कर लिए थे। यानी बागेश्वर विधानसभा सीट के 1189 लोगों को बाकी की तीन दलों के प्रत्याशियों से ज्यादा भरोसा नोटा पर था।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें