उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की युवाओं के रोजगार पर चिंता: स्थानीय लोगों के हक की वकालत
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार से नर्सिंग सेवा संघ के नवल पुंडीर ने शिष्टाचार भेंट करते हुए स्थानीय युवाओं की रोजगार की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान बॉबी पंवार ने प्रदेश में रोजगार की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार के अवसर बहुत लंबे समय के बाद आते हैं, और जब वे आते हैं, तो बाहरी लोगों के आने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
बॉबी पंवार ने कहा कि रोजगार के अवसरों पर सबसे पहले उत्तराखंड के युवाओं का अधिकार होना चाहिए।
इस मुलाकात में नर्सिंग सेवा संघ के नवल पुंडीर भी उपस्थित थे, जिन्होंने बॉबी पंवार के विचारों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के हक के लिए किए जाने वाले किसी भी कार्य में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा।
बॉबी पंवार ने आगे कहा कि वे हमेशा युवाओं के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे और सरकार से अपेक्षा करते हैं कि स्थानीय युवाओं के रोजगार की समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें