कोटद्वार /इंफो उत्तराखंड
कोटद्वार से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां गोविंद नगर से लापता चल रहे तीन किशोरों के शव करीब छह किमी आगे खोह नदी के तट पर बरामद किए गए हैं। जिसके बाद परिवार में मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह पांचवें मिल के पास खोए नदी में तीन शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने कोटद्वार से करीब छह किमी आगे खोह नदी के तट पर शव बरामद किए।
पुलिस ने हाईवे पर किशोरों की स्कूटी भी बरामद की। साथ ही मामले की जांच जारी है। हादसा कैसे हुआ पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार तीनों किशोर घर से स्कूटी लेकर निकले थे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें