देहरादून में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट को ग्रहण लगा रहे सट्टेबाज, पुलिस ने की कार्यवाही एक दर्जन से अधिक सट्टेबाज गिरफ्तार
युवाओं को दिग्भ्रमित होने से बचाना भी हमारी जिम्मेदारी : अजय सिंह
देहरादून। रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम सट्टेबाजों का अड्डा बनता जा रहा है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कल रविवार को रायपुर स्टेडियम में पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ धावा बोलते हुए छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया। बुकीज के खिलाफ़ पुलिस की कार्रवाई जारी है।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि युवाओं को दिग्भ्रमित होने से बचाना भी हमारी जिम्मेदारी हैं। इसी क्रम में सट्टेबाजों पर प्रहार करते हुए घर पकड़ के कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे रैकेट से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें