उत्तराखंड

बारिश का कहर : बद्रीनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार के ऊपर पहाड़ी से गिरा बोल्डर, एक व्यक्ति की मौत, 2 लोग घायल

चमोली/ इंफो उत्तराखंड 

चमोली से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार के ऊपर अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिर गया जिसमें हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की टाटा टियागो कार संख्या UP54AB4631 के ऊपर चमोली के बाजपुर में अचानक गाड़ी से एक बोल्डर गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather update : पौड़ी जनपद में अचानक मौसम ने बदली करवट, तेज हवाओं के साथ ही शुरू हुई बारिश, देखें Video...

वहीं हादसे में कार में सवार तीन लोग थे। जिसमें से एक व्यक्ति अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। जबकि मृतक की मां और व कार चालक घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : यहां डॉ.‌ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद, देखिए वीडियो.. 

पुलिस ने बताया कि कार के ऊपर पत्थर गिरने से शशांक अग्रवाल (26) पुत्र स्वर्गीय प्रदीप अग्रवाल, निवासी कोपागंज, थाना कोपागंज, तहसील मऊ, जिला मऊ उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल है।

मौके पर पहुंचे राहगीरों द्वारा घायल व्यक्ति को कर्णप्रयाग अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि कार सवार दो लोगों में जिसमें मृतक शशांक अग्रवाल कि मां रेखा अग्रवाल व चालक ओम प्रकाश अग्रवाल को हल्की चोट है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग -: UKPSC द्वारा लेखपाल/पटवारी पेपर लीक प्रकरण में 50 हजार का इनामी अभियुक्त डेविड गिरफ्तार! भाजपा नेता अब भी फरार..

पुलिस ने इस घटना की सूचना शशांक की बहनोई आदित्य अग्रवाल को दे दी। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

To Top