हिल न्यूज़

बड़ी खबर : हाकम के सांकरी मोरी स्थित रिजॉर्ट पर आज चलेगा बुलडोजर (Bulldozer at Hakam’s Resort), पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात

उत्तरकाशी/ इंफो उत्तराखंड 

UKsssc स्तानक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के सांकरी मोरी स्थित रिजॉर्ट पर आज धामी सरकार का बुलडोजर चलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Video : वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गुरुग्राम में सेलिब्रिटी नाईट में पंजाबी गायक परमीश वर्मा (Parmish Verma) के गानों पर खूब झूमे छात्र 

वहीं हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम को कोर्ट ने फिर से हाकम सिंह रावत के सांकरी रिजार्ट की नाप-छाप के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आठ सदस्यीय टीम ने नाप-छाप करने के बाद अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी थी।

यह भी पढ़ें 👉  द्विवर्षीय D.EL.Ed. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी अपडेट! अब ये आदेश हुआ जारी, पढ़िए... 

एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी पिछले दो दिनों से यमुना घाटी में अपना डेरा डाले हुए थे, जिसके बाद रिजॉर्ट ध्वस्त करने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।

To Top