उत्तराखंड

ब्रेकिंग : ऊर्जा निगम में इंजीनियरों के प्रमोशन के बाद हुए ट्रांसफर। देखें पूरी सूची

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड ऊर्जा निगम में इंजीनियरों के प्रमोशन करने के बाद उनके बंपर तबादले भी कर दिए गए हैं। वहीं इन अधिकारियों को एसई से मुख्य अभियंता, एक्सईएन से एसई पद पर पदोन्नति दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Transfer : जल संस्थान के अन्तर्गत सहायक अभियंता व अधिशासी अभियंताओं के बंपर तबादले, देखें सूची.. 

1. एसई नरेश कुमार को मुख्य अभियंता के पद पर प्रमोट करते हुए मुख्यालय में चीफ अनुबंध और क्रय की जिम्मेदारी दी गई है।

2. एक्सईएन मुनीश चंद्र को एसई पद पर पदोन्नत करते हुए रुड़की भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गौरवशाली पल : उत्तराखंड को ऐसे ही नहीं कहा जाता देवभूमि! ...अब स्वदेश दर्शन योजना में सराहनीय कार्यों के लिए "देवभूमि उत्तराखंड" को किया गया सम्मानित

3. एसई रुड़की राहुल जैन को पहले एसई श्रीनगर बनाकर भेजा गया था। उन्होंने वहां ज्वाइन नहीं किया। अब उन्हें एसई देहरादून नगर बनाया गया है।

4. एसई शैलेंद्र सिंह का पहले से दून रुड़की तबादला किया गया था। अब उन्हें एसई टिहरी के पद पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डोईवाला : भाजपा ओबीसी मोर्चा की कार्यकारिणी गठित

5. एसई टिहरी दिवान सिंह खाती को एसई मानव संसाधन यूपीसीएल मुख्यालय बनाया गया।

देखें सूची : –

To Top