ऋषिकेश /इंफो उत्तराखंड
ऋषिकेश से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आज सुबह- सुबह एक कार को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलट गई, वहीं इस हादसे में 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह चीला चौकी क्षेत्र के भीमगोड़ा बैराज तिराहे के पास टनकपुर से ऋषिकेश आ रही रोडवेज बस एक कार को बचाने के चक्कर में अपना संतुलन खो बैठा, जिससे बस सड़क किनारे पलटकर उल्टी हो गई, वहीं बस में 35 यात्री सवार बताए जा रहे है, जिनमें से 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का शाीशा तोड़कर 24 यात्रियों को बाहर निकाला। जिन्हें पुलिस ने हरिद्वार के जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें