मनोरंजन

गुड न्यूज : “बुसान इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल” में ‘पाताल टी’ का हुआ चयन! उत्तराखंडी युवाओं ने अपने हुनर का दिखाया दम। पढ़े,,,

रुद्रप्रयाग: अगर आपमें जोश, जुनून और जज्बा हो तो मंजिल तक पहुंचने में देर नहीं लगती। ऐसा ही साबित किया है रुद्रप्रयाग जिले के युवाओं की एक टीम ने, जिन्होंने पहाड़ से लंबा सफर तय किया और आज उनकी शॉर्ट फिल्म पाताल टी को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (BUSAN International Short Film Festival) में जगह मिली है। जिसके बाद अपने हुनर से ये युवा देश दुनिया में छा गए हैं। हर कोई इन युवाओं की इस सफलता की सराहना कर रहा है।

रुद्रप्रयाग जिले के 3 युवाओं की शॉर्ट फिल्म ‘पाताल टी’ (होली वाटर) 39वें बुसान इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल (कोरिया) में दुनिया के 111 देशों से आई 2,548 फिल्मों में से वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुने जाने वाली 40 फिल्मों में से 14 वें स्थान पर चुनी गई है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक संतोष रावत क्यूड़ी दशज्यूला, सिनेमेटोग्राफर बिट्टू रावत चोपता जाखणी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर गजेंद्र रौतेला और उनके बेटे कैमरा मैन दिव्यांशु रौतेला कोयलपुर (डांगी गुनाऊं) के निवासी हैं।

इन दिनों देश दुनिया की सुर्खियों में छाए रुद्रप्रयाग जिले के ये युवा अपनी प्रतिभा की चमक को अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के फलक पर बिखेर रहे हैं। इनमें कैमरा मैन दिव्यांशु रौतेला सबसे युवा हैं और छोटी उम्र में ही उन्होंने कैमरे के पीछे रहकर अपनी प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचा दिया है। बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑस्कर के लिए गेटवे माना जाता है।

स्टूडियो यूके 13 की टीम द्वारा ‘भोटिया भाषा की लोक कथा’ में बनाई गई शॉर्ट फिल्म ‘पाताल टी’ (होली वाटर) का फिल्म फेस्टिवल में शामिल होना समस्त उत्तराखंड वासियों के लिए गर्व का क्षण है। यह फिल्म उत्तराखंड और खासकर भोटिया जनजाति को एक नए नजरिए से देश दुनिया के सामने लाई है। फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बताते हैं कि फिल्म की कथा पहाड़ के ‘जीवन दर्शन’ को दर्शाती है। अपने अंतिम समय पर दादा द्वारा पोते से कुछ ख्वाहिश रखना और पोते द्वारा उसे पूरा करने की कोशिश और प्रकृति के साथ सहजीवन और संघर्ष इसे और भी मानवीय और संवेदनशील बना देता है।

यही वह खास बात है कि जो भाषा और देश की सीमाओं को तोड़कर हमारी संवेदनाओं को झंकझोरती है। पूरी फिल्म में कैमरे का कमाल, प्राकृतिक रोशनी, लैंडस्केप और कलाकारों की बिना संवाद के अदाकारी इसे अद्भुत बना देती है। फिल्म के निर्देशक संतोष रावत कहते हैं कि यह एक साधारण पहाड़ की असाधारण कहानी है। ये सामूहिक जरूरतों, विपदाओं, अनदेखी बातों और कमजोरियों की कहानी भी है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top