टिहरी, श्रीनगर बडियारगड़, झाड़िया लघर में बस सेवा प्रारंभ किए जाने के संबंध में बैठक करते मंत्री गणेश जोशी
3 माह के भीतर होगा मसूरी, टिहरी, श्रीनगर बडियारगड़, झाड़िया लघर में बसों का संचालन
देहरादून/इंफो उत्तराखंड
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी, टिहरी, श्रीनगर बडियारगड़, झाड़िया लघर के बस सेवा प्रारंभ किए जाने के संबंध में परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में मंत्री जोशी ने अधिकारियों से मसूरी, टिहरी, श्रीनगर बडियारगड़, झाड़िया लघर में बस सेवा संचालन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंत्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनमानस को आवागमन में कोई भी असुविधा न हो इसके लिए शीघ्र अति शीघ्र बसों का संचालन किया जाए।
बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा मंत्री जोशी को आश्वस्त करते हुए अवगत कराया गया कि 3 माह के भीतर जहां जहां पर बसों की कमी है वहां पर बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलाव मंत्री जोशी ने झड़ी पानी में भी बस सेवा को शीघ्र शुरू करने के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर आरएम सुशील गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें