उत्तराखंड

डोईवाला : उच्च न्यायालय को ऋषिकेश स्थानांतरण करने के समर्थन में चलाया अभियान… आप भी दे सकते है अपनी राय

*डोईवाला : उच्च न्यायालय को ऋषिकेश स्थानांतरण करने के समर्थन में चलाया अभियान… आप भी दे सकते है अपनी राय*

डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला से जुड़े अधिवक्ताओं ने आईडीपीएल ऋषिकेश में उत्तराखंड के उच्च न्यायालय को नैनीताल से स्थानांतरित करवाने के समर्थन में अभियान चलाया और अधिक से अधिक संख्या लोगो से इसका हिस्सा बनने की अपील की।

मंगलवार को अधिवक्ताओं ने डोईवाला ब्लॉक सभागार में एक आमसभा का आयोजन किया। इसमें हाइकोर्ट को आईडीपीएल में शिफ्ट करने को लेकर चर्चा की गई। सभा में व्यापार संघ डोईवाला, संयुक्त किसान मोर्चा, किसान सैनिक संगठन समेत कई राजनीतिक दलों से जुड़े लोगो ने सभा में पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी नगर पालिका में लोकप्रिय 'मैती' भाई अनुसूया प्रसाद नौटियाल को महिलाओं का मिल रहा अपार जन समर्थन।

परवादून बार एसोसिएशन सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा की इस मुहिम को बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण मिलकर उच्च स्तर पर कर रहे है और जनता को जागरूक कर रहे है। उन्होंने बताया की प्रदेश की जनता यदि नैनीताल में स्थित उत्तराखंड हाईकोर्ट को स्थानांतरित करवाने की इच्छुक है तो इसके समर्थन में https://highcourtofuttarakhand.gov.in/

की वेबसाइट पर अपनी राय दे सकते हैं। इसके लिए हाइकोर्ट के पोर्टल पर एक लिंक अंकित है जिसमें हाइकोर्ट को शिफ्ट को लेक अपना नाम, जिला और आधार कार्ड डिटेल डालकर अपने राय हां और ना में देनी है।

इसमें मात्रा तीन से चार मिनट का समय लगेगा। जिसके लिए हाई कोर्ट ने 31 मई अंतिम तिथि निर्धारित की है। उन्होंने बताया की कई दलों एवं संगठनों ने अब तक अपना समर्थन दे दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी नगर पालिका में लोकप्रिय 'मैती' भाई अनुसूया प्रसाद नौटियाल को महिलाओं का मिल रहा अपार जन समर्थन।

अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा ने कहा कि यदि हाइकोर्ट यदि ऋषिकेश में शिफ्ट हो जाती है तो अधिवक्ताओं और वादकारियों को अधिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा की उच्च न्यायालय ऋषिकेश में स्थानांतरित होने से वादिकारियो को कई प्रकार की सहूलियत मिलेगी।

बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य रंजन सोलंकी ने कहा के जहां वर्तमान में हाइकोर्ट चल रही है वहा वादकारियों और अधिवक्ताओं को काफी दिक्कतों सामना करना पड़ता वहां न तो पार्किंग की कोई व्यवस्था है और न ही जाम से निजात मिलती है।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी नगर पालिका में लोकप्रिय 'मैती' भाई अनुसूया प्रसाद नौटियाल को महिलाओं का मिल रहा अपार जन समर्थन।

बैठक में सुशील कुमार, नवल यादव, मनोज नौटियाल, गौरव मल्होत्रा, ताजेंद्र सिंह, दरपान बोरा, नरेंद्र नेगी, रविंद्र बेलवाल, विक्रम सिंह नेगी, याकूब अली, जाहिद अंजुम, आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

इस दौरान मनीष यादव, अशरफ अली, अतुल कुमार, राकेश गुप्ता, अत्तर सिंह साकिर हुसैन, रोहित बडोला, संदीप जोशी, राजीव वासन, भास्कर बलूनी, अब्दुल रज्जाक, सागर मनवाल मनमोहन नौटियाल, बलविंदर सिंह अमित कुमार, हिमांशु राणा, संदीप नेगी अवतार सिंह, सुमित मेहरा, उमेद बोरा बलबीर सिंह, सुंदर लोधी, कमल अरोड़ा, रामेश्वर पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top