उत्तराखंड

देहरादून में सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं का कब्ज़ा।

  • देहरादून में सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं का कब्ज़ा।
  • – करोड़ों की संपत्ति पर अवैध प्लॉटिंग, निगम और ग्रामसभा की भूमि भी नहीं बची

देहरादून। राजधानी में भू-माफिया का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्सों, खासकर मेहूँवाला माफी, आर्केडिया ग्रांट और हरभजवाला देहराइन, में सरकारी व ग्रामसभा की भूमि पर धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग और निर्माण हो रहा है। करोड़ों रुपये की इस सरकारी संपत्ति पर कब्ज़ा जमाकर भू-माफिया खुलेआम नियमों को धता बता रहे हैं।

उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में मेहरबान अली ने इस गंभीर मसले को सामने रखा। उन्होंने कहा कि निगम और ग्रामसभा की सुरक्षित जमीनों को भी भू-माफिया अब नहीं छोड़ रहे। राजस्व अभिलेखों में खाला और नदी के नाम दर्ज संवेदनशील जमीनों को खुश्क और समतल दिखाकर बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बच्चों में बढ़ रहा विंटर डायरिया का खतरा, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय

अली ने आंकड़ों के साथ बताया कि खाता संख्या 0207 (खसरा संख्या 2253 से 2262) और खाता संख्या 02030 की नदी दर्ज भूमि (खसरा संख्या 2254ख, 2255, 2256क, 2314क) पर अवैध कब्ज़ा हो रहा है। यह साफ तौर पर राजस्व और पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें 👉  महाराज ने शीतकालीन टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए पीएम का जताया आभार

आरोप है कि इस अवैध प्लॉटिंग और निर्माण में कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं। आर्केडिया ग्रांट इलाके में सरकारी जमीन पर रोहित मल्होत्रा, केशवानंद पोखरियाल, नीतू राणा और कैलाश बडोला जैसे लोगों का नाम सामने आया है। वहीं खसरा संख्या 274क मि., 274क, 275 मि. और 281 मि. पर सलीम, फुरकान, दिलशाद, सुलेमान और जमशौद पर कब्ज़े के आरोप लगे हैं।

मेहरबान अली ने यह भी बताया कि माफिया सिर्फ अवैध प्लॉटिंग तक ही सीमित नहीं हैं। सरकारी जमीन पर खड़े हरे-भरे सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है। आसन नदी व मेहूँवाला से लगी भूमि पर पर्यावरण को सीधा नुकसान पहुँचाया जा रहा है। साथ ही, खाता संख्या 02026 की घ श्रेणी बंजर भूमि (खसरा संख्या 2121 और 2122) भी कब्ज़े की जद में है।

यह भी पढ़ें 👉  फरासू और चमधार भूस्खलन ट्रीटमेंट को ₹90 करोड़ स्वीकृत

*सरकार से की कार्रवाई की मांग*

अली ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इस संगठित अवैध कब्ज़ा और प्लॉटिंग के खेल में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सरकारी तंत्र की चुप्पी इन माफियाओं को और ताकत क्यों दे रही है।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top