- अलग-अलग जगहों से चाकू के साथ दो व्यक्तियों को धर दबोचा
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में थाना कनखल पुलिस द्वारा दिनांक 26.08.2023 की रात्रि को अलग-अलग टीमों द्वारा दौराने चेकिंग संदिग्ध वाहन, व्यक्ति अलग-अलग जगहों से दो व्यक्तियों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध थाना कनखल में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिर0अभि0का नाम पता
(1)सजू पुत्र शुकल चन्द निवासी रविदास मौहल्ला जगजीतपुर कनखल हरिद्वार
मु0अ0स0- 294/23 धारा – 4/25 आर्म्स एक्ट
(2)मयक पुत्र ज्योति प्रसाद निवासी सैनी मौहल्ला थाना कनखल हरिद्वार
-मु0अ0स0 295/22 -धारा 4/ 25 आर्म्स एक्ट
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त गणों के कब्जे से अलग-अलग, एक-एक अदद नाजायज चाकू बरामद होना।
पुलिस टीम
1-हेका0 166 सूरजपाल सिह
2-हेका0 298 जसवीर सिह
3-का0 1188 प्रलब चौहाह
4-का0 674 जसवीर सिह

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें