उत्तराखंड

हरिद्वार : अलग-अलग जगहों से चाकू के साथ दो व्यक्तियों को धर दबोचा

Join our WhatsApp Group
  • अलग-अलग जगहों से चाकू के साथ दो व्यक्तियों को धर दबोचा

जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में थाना कनखल पुलिस द्वारा दिनांक 26.08.2023 की रात्रि को अलग-अलग टीमों द्वारा दौराने चेकिंग संदिग्ध वाहन, व्यक्ति अलग-अलग जगहों से दो व्यक्तियों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध थाना कनखल में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : तीन साल की बच्ची को आँगन से उठा ले गया गुलदार...

गिर0अभि0का नाम पता

(1)सजू पुत्र शुकल चन्द निवासी रविदास मौहल्ला जगजीतपुर कनखल हरिद्वार
मु0अ0स0- 294/23 धारा – 4/25 आर्म्स एक्ट

(2)मयक पुत्र ज्योति प्रसाद निवासी सैनी मौहल्ला थाना कनखल हरिद्वार
-मु0अ0स0 295/22 -धारा 4/ 25 आर्म्स एक्ट

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : तीन साल की बच्ची को आँगन से उठा ले गया गुलदार...

बरामदगी का विवरण

अभियुक्त गणों के कब्जे से अलग-अलग, एक-एक अदद नाजायज चाकू बरामद होना।

पुलिस टीम

1-हेका0 166 सूरजपाल सिह
2-हेका0 298 जसवीर सिह
3-का0 1188 प्रलब चौहाह
4-का0 674 जसवीर सिह

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : तीन साल की बच्ची को आँगन से उठा ले गया गुलदार...
-->
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top