उत्तराखंड

विकासखण्ड कल्जीखाल फल्दा गांव में प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने नागराजा मन्दिर में की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद 

विकासखण्ड कल्जीखाल फल्दा गांव में प्रमुख बीना राणा ने नागराजा मन्दिर में की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद 

विकासखण्ड कल्जीखाल के फल्दा गांव के नागराजा मन्दिर में वार्षिक अनुष्ठान में प्रमुख बीना राणा ने पूजा अर्चना की तथा नागराजा देवता का आर्शीवाद लिया। फल्दा गांव पंहुँचने पर ग्रामवासियों एवं प्रवासियों द्वारा गाजे-बाजे एवं फूल मालाओं के साथ प्रमुख बीना राणा का स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण करने पर मंत्री गणेश जोशी ने दी बधाई शुभकामनाएं

अपने सम्बोधन में प्रमुख बीना राणा ने कहा कि हमारे लिए बडे गर्व की बात है हम अपने पूर्वजों से चले आ रहे परम्परा से देवी देवताओं का स्मरण कर रहे हैं। हमारे सनातन धर्म में शुरूआत से ही देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है। इस पौराणिक संस्कृति को हमे जीवन्त रखना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  गजब : भू-माफियाओं ने बेच डाली सड़क, 14 साल बाद खुला फर्जीवाड़ा! अब हुआ मुकदमा दर्ज।

कोरोना काल में हम अपने देवी देवताओं की पूजा नही कर पाये किन्तु अब प्रत्येक गांव में आजकल देवी देवताओं का पूजन किया जा रहा है मैं मन्दिर समिति एवं उनके सदस्यों का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होने हमें इस अनुष्ठान में आमंत्रित किया। नागराजा देवता सभी पर कृपा बनाये रखे।

इस अवसर पर प्रमुख बीना राणा ने मन्दिर समिति के अध्यक्ष जगत सिंह को शाल ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पचायत सदस्य गढकोट संजय डबराल, डी0आई0जी0 राकेश नेगी, ग्राम प्रधान फल्दा आसमा बेगम, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, मदन सिंह रावत प्रधान धारी, नरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह पटवाल, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top