उत्तराखंड

राजकीय इण्टर काॅलेज पुरियाडाॅग में स्वर्ण जयन्ती समारोह में प्रमुख कल्जीखाल व प्रमुख द्वारीखाल ने की शिरकत, कही ये जरूरी बात

राजकीय इण्टर काॅलेज पुरियाडाॅग में स्वर्ण जयन्ती समारोह में प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने की शिरकत

राजकीय इण्टर काॅलेज पुरियाडाॅग बीर पुरिया नैथानी की जन्म स्थली राजकीय इण्टर काॅलेज पुरियाडाॅग के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयन्ती समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख बीना राणा ने मुख्य अतिथि एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

प्रमुख बीना राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि रा0इ0का0 पुरिया डाॅग के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयन्ती समारोह मनाये जाने पर सभी गुरूजनों, छात्र-छात्राओं, प्रधानाचार्य एवं सभी जन प्रतिनिधियों, को बधाई देती हॅू। यहाॅ पर शिक्षा की गुणवत्ता बहुत अच्छी है तथा प्रधानाचार्य का अनुशासन भी काबिले तारिफ है अध्यक्ष एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग से ही यह विद्यालय आज पढाई के क्षेत्र में अग्रणी है।

यह भी पढ़ें 👉  लक्सर :- भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन ने अपनी मांगों को लेकर कस्बे में निकाला जुलूस

पूर्व में इस विद्यालय से निकले छात्र-छात्राएं आज देश विदेश से इस क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन कर रहें है। ये मेरे लिए एवं क्षेत्र के लिए बडी ही गर्व की बात है उस समय हमारा जन्म भी नही हुआ था जब ये विद्यायल 1973 से निरन्तर पठन पाठन में अग्रणीय भूमिका निभा रहा है उस समय के गुरूजन बच्चों को बडी लग्न एवं मेहनत से पढाते थे।

इस विद्यालय के लिए भूमि दान देने वाले पुरिया नैथानी के परिवार को भी सम्मानित किया गया, प्रमुख द्वारा इस विद्यालय के लिए मंच निर्माण की घोषणा की गयी जिससे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम अच्छे प्रकार से हो सके, और आगे भी विद्याालय परिवार की हर तरह से मदद करूंगी,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : लक्सर में महिला व बच्चों को मारपीट कर घर से निकाला, छीना आसियाना, पीड़ित ने चिलचिलाती धूप में गुजारा पूरा दिन

विशिष्ट अतिथि प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने कहा कि आज इस विद्यालय से स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर मै सभी का हृदय से धन्यवाद करता हॅू आप सभी के सहयोग से ही यह विद्यालय आज अपना स्वर्ण जयन्ती समारोह मना रहा है। वर्ष 1973 से वर्ष 1978 तक जिन छात्र-छात्राएं ने पठन पाठन किया है तथा जिंन गुरूजनों ने छात्र छात्राओं को पढाया है।

सभी को प्रमुख कल्जीखाल एवं प्रमुख द्वारीखाल द्वारा सम्मानित किया गया है, इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्याक्रमों के आयोजन से दर्शक भाव विभोर हो गये, तथा विभिन्न महिला मंगल द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, तथा प्रमुख द्वारा उन्हें भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : उत्तराखंड वन विभाग में बंपर तबादले, जानिए किस को कहां भेजा, यहां देखें पूरी लिस्ट

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार घुनियाल, खण्ड विकास अधिकारी कल्जीखाल जगमोहन सिह बिष्ट, सहा0वि0अ0(पं) हुसैन अली, अध्यक्ष स्वर्ण जयन्ती समारोह जीवानन्द शर्मा, उपाध्यक्ष जसबीर रावत, कोषाध्यक्ष, मोहन सिह रावत, सचिव, महाकान्त नैथानी, पत्रकार जगमोहन डाॅगी, भगवान सिह समाज सेवी, अशोक रावत, विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य, बडी संख्या में उपस्थित, ग्रामीण, समाजसेवी विद्यालय के अध्यापकगण अधिकारी/कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधि एवं समस्त छात्र-छात्राएं पूर्व छात्र-छात्राए भी उपस्थित रहें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘इन्फो उत्तराखंड'(infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से जुड़ी तमाम खबरों को प्रकाशित कर प्रसारित किया जाता है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो ‘इन्फो उत्तराखंड’ के व्हाट्सएप व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं:-

Contact Info

Name: Mr. Neeraj Pal
Address: I block – 291,  Nehru colony, Dehradun, uttarakhand
Phone No: +91-9368826960
Email:  [email protected]

© 2023, Info Uttarakhand
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860
To Top