जोनी चौधरी हरिद्वार प्रभारी
9548216591
लक्सर। नगर में डेंगू के प्रकोप से आजमजन हलकान है। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने डेंगू के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा है। बुधवार को एसडीएम ने स्वास्थय विभाग व नगर पालिका के संयुक्त टीम के साथ नगर के केशव नगर मोहल्ले का ओचक निरक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने घरों में पनप रहे डेंगू लारवा की जांच की व आमजन को डेंगू के बारे में जागरूक किया।
लक्सर में अभी तक 28 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। डेंगू के प्रकोप का असर शहर से लेकर देहात तक है। स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र से लेकर प्राइवेट बल्ड लैब पर परीक्षण के लिए बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बड़ रही। स्वास्थ विभाग के साथ – साथ प्रशासन भी डेंगू को लेकर सतर्क नजर आ रहा है।
एसडीएम गोपाल सिंह चौहान स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका की टीम के साथ घर-घर जाकर डेंगू लारवा की जांच कर रहे हैं एसडीएम ने बुधवार को संयुक्त टीम के साथ नगर के केशव नगर मोहल्ले में घर – घर जाकर रुके हुए पानी गमले आदि में होना पड़े लारवा की जांच की। इस दौरान मोहल्ले के तीन घरों में सैकड़ो की संख्या में डेंगू के लारवा मिले जिन्हें टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया निरीक्षण के दौरान घरों में लारवा मिले हैं एक घर में टप में रुके पानी में 100 से अधिक डेंगू करवा मिले हैं। हम घर घर जाकर सर्वे कर रहे हैं वह लोगों को जागरुक कर रहे हैं जिस प्रकार हमने कोरोना के दौरान संवेदनशीलता दिखाई इस प्रकार डेंगू के प्रति भी संवेदनशीलता दिखानी होगी तभी दिन प्रतिदिन बढ़ रहे डेंगू पर पर पाया जा सकेगा।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें