उत्तराखंड

ब्रेकिंग न्यूज : Joshimath प्रभावितों के लिए सीएम धामी की बड़ी घोषणा, आदेश जारी 

देहरादून/इन्फो उत्तराखंड

जोशीमठ प्रभावितों (joshimath affected) के बिजली और पानी के बिल माफ कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) के निर्देश पर इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखण्ड कल्जीखाल फल्दा गांव में प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने नागराजा मन्दिर में की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद 

गौरतलब है कि जोशीमठ आपदा (Joshimath disaster)  को लेकर बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग में फैसला किया था कि प्रभावित लोगों के नवंबर 2022 से अगले 06 महीने तक के लिए यह बिल माफ किए जाएंगे। आज इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Most Popular

To Top