उत्तराखंड

बड़ी खबर : यूनिफार्म सिविल कोड पर सीएम धामी का आया बड़ा बयान। पढ़े,,,

इंफो उत्तराखण्ड/देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोबारा मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद सबसे बड़ा ऐलान राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने को लेकर किया है। चुनाव के दौरान धामी ने जनता से यह वादा किया था।

धामी ने यह भी कहा है कि, पार्टी ने राज्य की जनता से जो भी वादे किए हैं, वह सभी पूरे किए जाएंगे।

उन्होंने 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का वादा भी इस मौके पर दोहराया है। पारदर्शी शासन और प्रत्येक व्यक्ति तक विकास और सुविधाएं पहुंचाने की प्रतिबद्धता भी धामी ने जताई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करेगी। उन्होंने उत्तराखंड को 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प भी दोहराया।

यह भी पढ़ें 👉  यूजीसी कानून से सामान्य वर्ग में असुरक्षा की भावना: अंकित भट्ट

पुष्कर धामी ने कहा कि चुनाव के समय राज्य की जनता से जो वादे किए गए थे। वे सभी पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड एक प्रमुख मुद्दा था और इसे लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका मकसद राज्य के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास, सुविधा और सरकार को पहुंचाना है।

यह भी पढ़ें 👉  माउंट ज़ायन स्कूल ने धूमधाम से मनाया "गणतंत्र दिवस"

धामी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने इस अहम जिम्मेदारी के लिए मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को उपयुक्त समझा। मैं प्रदेश की सभी माताओं, बहनो, बुजुर्गों, और युवा साथियों को ये विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आशाओं और आंकाक्षाओं को पूर्ण करने के लिए कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं।

 

यह भी पढ़े : बड़ी खबर : मुख्यमंत्री बनने के फैसले पर हरीश रावत ने दी यह बड़ी प्रतिक्रिया! पढ़े,,,

यह भी पढ़ें 👉  यूजीसी कानून से सामान्य वर्ग में असुरक्षा की भावना: अंकित भट्ट

 

यह भी पढ़े : बड़ी खबर : उत्तराखंड में नए सीएम बनने के बाद अब धामी का आया बड़ा बयान

 

 

यह भी पढ़े : Breaking : टिहरी विधायक का देखें ये अंदाज, शपथ ली पहाड़ी भाषा मे, हर जगह सराहना। देखें वीडियो…

 

यह भी पढ़े : Miss Understanding : पति पर शक के चलते महिला ने ऋषिकेश के स्कूल पहुंचकर किया ड्रामा! मामला पुलिस तक पहुंचा,,

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top