उत्तराखंड

ब्रेकिंग : सीएम धामी का बड़ा फैसला, UKsssc की इन 13 भर्तियों को किया निरस्त, देखें आदेश 

देहरादून/इंफो उत्तराखंड

उत्तराखंड शासन से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सीएम धामी ने एक बार फिर बेरोजगार युवाओं के साथ छल करते हुए UKsssc की इन 13 भर्तियों को निरस्त कर दिया है। इस संबंध में सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : UKSSSC ने जारी किया 13 भर्ती परीक्षाओं को लेकर परीक्षा कैलेंडर 2023 (exam calendar)! जानिए किस दिन से शुरू होंगी परीक्षा

सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के द्वारा जारी आदेश में आज आयोग के द्वारा बैठक हुई, जिसमें सीएम के निर्देश पर आयोग ने यह निर्णय लिया है, कि पूर्व में 13 भर्तियों की विज्ञप्ति विभिन्न तिथियों में निकाली गई थी, जिन्हें आयोग द्वारा आज निरस्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : एक अप्रैल से बढ़ेंगे टोल टैक्स (Toll Tax) के दाम, अब चुकाने होंगे अधिक दाम, जानें नए रेट..

आयोग ने इन 13 भर्तियों को किया निरस्त :-

1. राजस्व उपनिरीक्षक/ (पटवारी लेखपाल)

2. बन्दी रक्षक (पुरुष/महिला)

3. पर्यावरण पर्यवेक्षक/प्रयोगशाला सहायक

4. मानचित्रकार/ प्रारूपकार

5. वन आरक्षी

6. अवर अभियन्ता (सिविल/ विद्युत/यान्त्रिक)

7. अन्वेषक कम संगणक/सहायक सांख्यिकीय अधिकारी

8. पुलिस आरक्षी/पी०ए० सी/ आई०आर०बी०/अग्निशामक)

यह भी पढ़ें 👉  द्विवर्षीय D.EL.Ed. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी अपडेट! अब ये आदेश हुआ जारी, पढ़िए... 

9. उप निरीक्षक पुलिस/अग्निशमन द्वितीय अधिकारी

10. चारा सहायक / खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग -2 / सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 आदि पद

11. राजकीय सहकारी पर्यवेक्षक / सहायक विकास अधिकारी (सह०) / सहकारी निरीक्षक वर्ग -2 आदि

12. गन्ना पर्यवेक्षक / राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक / बागान पर्यवेक्षक आदि

13. सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक

To Top