अंकित भट्ट/ देहरादून
राज्य के तेज तर्रार युवा और पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता अंकित भट्ट ने उत्तराखंड में हुई घटनाओं पर गहरा दुख प्रकट किया है। अंकित ने कहा की उत्तराखंड की दोनो बेटियां अंकिता भंडारी और प्रीति के गुनहगारों को उनकी सजा मिलनी चाहिए।
अंकित भट्ट उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी के जगन्य हत्याकांड पर अंकिता को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा की समाज में इस तरह के कुकृत्य के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा की कानून के अनुसार ऐसे लोगो को जितनी सजा मिले वो कम ही कम है।
अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि देने के बाद भट्ट एक और बेटी प्रीति से मिलने जिला चिकित्सालय देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने प्रीति और उसके परिजनों से बात की।
भट्ट ने बताया की प्रीति के ससुराल वालों ने जिस बेरहमी से प्रीति को मारा है, वो किसी भी तरह मानवता की श्रेणी में नही आता।उन्होंने बताया की अब समय आ गया है, गुनहगारों को उनके सही स्थान भेजने का।
गौरतलब है की अंकित भट्ट महिलाओ के मुद्दो के प्रति उनकी सुरक्षा के प्रति समय समय पर अपने सोशल मीडिया और संपादकीय के प्रति लंबे समय से जागरूक करते आए है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें