- *डोईवाला : नर्सेज महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने की ब्लाक प्रमुख से मुलाकात*
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को डोईवाला ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल से उनके आवास पर भेंट की।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि हमारी नर्सिंग की भर्ती 12 वर्षों बाद आई है और बाहरी राज्यों के आवेदको द्वारा इसमें फर्जी तरीके से स्थाई निवास बनाकर आवेदन किया जा रहा है।
जो प्रदेश के बेरोजगारों के साथ अन्याय है नर्सिंग अधिकारी का पद समूह ग की श्रेणी में आता है जो कि प्रदेश के मूल निवासियों के लिए सुरक्षित किया जाना चाहिए।
संगठन द्वारा जल्द ही इस पर अध्यादेश लाने के लिए सरकार से मांग की गई है और संगठन द्वारा ब्लॉक प्रमुख जी को फर्जी स्थाई निवास बनाए जाने पर रोक लगाने का निवेदन किया गया।
ब्लॉक प्रमुख द्वारा आश्वासन दिया गया और तुरंत उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए कि किसी भी बाहरी मूल के लोगों का स्थाई निवास 15 साल पुरानी जमीन की खतौनी के ना बनाया जाए और अपने निवासियों के अधिकारों की सुरक्षा सरकार हर कदम पर करेगी।
प्रतिनिधिमंडल में हरिकृष्ण बिजलवान, रवि सिंह रावत, महिपाल सिंह, मीनाक्षी, नीरज, मोनिका, शीतल, अलका अमिता, नीतू आदि लोग मौजूद रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें