- नर्सिंग भर्ती वर्षवार कराने की मांग, स्वास्थ्य मंत्री से मिले प्रतिनिधि
देहरादून। नर्सिंग सेवा संघ के प्रतिनिधियों ने नर्सिंग भर्ती को वर्षवार (सीनियारिटी के आधार पर) कराने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से उनके शासकीय आवास पर भेंट की। संघ की अध्यक्षा लीला चौहान ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इस मांग को लेकर एकता विहार, देहरादून में नर्सिंग अभ्यर्थियों का धरना लगातार 35 दिनों से जारी है।
उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड के बावजूद अभ्यर्थी धरने पर डटे हुए हैं, जिससे कई साथियों की तबीयत भी बिगड़ चुकी है। इसके बावजूद अब तक शासन-प्रशासन की ओर से मांगों पर कोई ठोस सुनवाई या कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे अभ्यर्थियों में रोष बढ़ता जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि इस विषय में मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया गया है और शासन स्तर से जो भी निर्देश प्राप्त होंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भेंट के दौरान मंच के संरक्षक विजय चौहान, संगठन मंत्री हिमानी कोश्यारी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।