छात्रों को हमारा पूरा समर्थन है। राज्य सरकार तत्काल प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में चुनाव घोषित करे।
देहरादून: छात्र संघ चुनावों को लेकर प्रदेश के महाविद्यालयों में बढ़ते तनाव के बीच, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य सरकार से तत्काल चुनाव की घोषणा करने की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया कि जहां भी छात्र संघ चुनाव अभी तक संपन्न नहीं हुए हैं, वहां दीपावली के बाद चुनाव कराए जाएं।
शुक्रवार को डीएवी महाविद्यालय से विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा निकाले गए मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए धस्माना ने कहा, “छात्रों की मांगें पूरी तरह जायज हैं और कांग्रेस पार्टी उनके संघर्ष में उनके साथ खड़ी है।” उन्होंने राज्य सरकार पर जोर देते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द चुनाव की घोषणा करे, ताकि छात्रों की मांगों को पूरा किया जा सके और शैक्षिक संस्थानों में शांतिपूर्ण माहौल कायम रह सके।
धस्माना ने यह भी बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने पहले ही शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी और चुनाव कराने की मांग रखी थी। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अनुशासन बनाए रखें और अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन करें।
मशाल जुलूस में भाग लेने वाले छात्र संगठनों ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर चुनाव जल्द नहीं कराए गए, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें