पौड़ी/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड के परिवहन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री चंदन रामदास द्वारा रोडवेज बस सेवा संचालन को बेहतर बनाने का दावा उनकी कथनी और करनी में फर्क को साफ-साफ दर्शाता है।
देखें वीडियो :-
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक असवाल ने कहा कि परिवहन विभाग की बस 3 दिन से पौड़ी के एजेंसी चौक पर खड़ी है, और परिवहन विभाग की दुरस्त व्यवस्था को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि मंत्री सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन उनके वादे धरातल पर सिर्फ वादे ही बनकर रह जाते हैं, ना कि कभी पूरे होते हैं।
असवाल ने कहा कि मंत्री के राज में परिवहन बस की यह दुरुस्त व्यवस्था साफ- साफ झलक रही है, इसलिए उन्होंने इस दुरस्त व्यवस्था को ठीक करने के लिए परिवहन मंत्री तथा शासन प्रशासन से बस सेवा संचालन को जल्द दुरुस्त करने की मांग भी की गई है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें