उत्तराखंड

ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट (dhami cabinet) की बैठक हुई संपन्न, जोशीमठ सहित इन प्रस्ताव पर लगी मुहर

देहरादून/इंफो उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है, वहीं इस बैठक में मुख्य सचिव एसएस संधू ने जोशीमठ में आपदा क़ो लेकर गहन से विचार विमर्श करके फैसले लिए गए हैं।

ये हैं मुख्य बिंदु :-

लेखपाल की परीक्षा दोबारा कराने वाले युवकों को पेपर के लिए अब नहीं देने होंगे पैसा, और न ही उन से बस का किराया लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी का मामला : लक्सर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, भेजा जेल 

वहीं अगली कैबिनेट बैठक में सख्त नकल क़ानून बनाया जायेगा।‌

नकल कराने वालों पर उम्र कैद तक की सजा और सारी संपत्ति जब्त की जाएगी। देश का सबसे सख्त क़ानून बनेगा

जोशीमठ को लेकर सरकार ने 45 करोड़ का अनुमोदित किया है।

अब 5 जगहों पर चिन्हित किए गए हैं जहाँ पर लोगों क़ो विस्थापित किया जाएगा। पीपलकोटि, ढाक

जोशीमठ आपदा वालों क़ो किराया के लिए सरकार ने 5 हजार करने का फैसला किया हैं, जोकि पहले 4 हजार दें रहें थे।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर के 44 छात्र- छात्राओं ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी पासिंग आउट परेड में लिया भाग (IMA Passing Out Parade)

राहत शिविरो में अधिकतम 950 रूपए ही लें सकता हैं खाने के लिए 450 रूपए प्रति व्यक्ति दिया जाएगा

सिचाई और webkos टोह इरोजन रोकने का पहले जो काम करेगा उसे दें दिया जाएगा।‌

1 सप्ताह के अंदर केंद्र से पैकेज की मांग का मसोदा होगा तैयार

मनरेगा की दर पर लोगों को मदद दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देवप्रयाग : डूबते हुए व्यक्ति के लिए देवदूत बनी जल पुलिस, अस्पताल भेजा

15 हजार रूपए पशुओ के विस्थापन के लिए दिए जाएंगे, वहीं आहार के लिए प्रति जानवर जो बड़े हैं उन्हें 80 रूपए और छोटो के लिए 45 रूपए दिए जाएंगे।

बिजली और पानी के बिल 6 महीने के लिए माफ़।

सहकारी विभाग से अगर पैसा या लोन लिया हैं, तो 1 साल किशत नहीं देनी होगी बाकी बेंको क़ो लेकर केंद्र से मांग की जाएगी।

Most Popular

To Top