हिल न्यूज़

ब्रेकिंग : 12 october को होगी धामी कैबिनेट की बैठक (dhami cabinet baithak), कई मुद्दों पर ले सकती है, अहम निर्णय 

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट (dhami cabinet baithak) की बैठक 12 अक्टूबर को होगी, यह बैठक सुबह 11 बजे. से सचिवालय के विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  द्विवर्षीय D.EL.Ed. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी अपडेट! अब ये आदेश हुआ जारी, पढ़िए... 

इस कैबिनेट बैठक में धामी सरकार कई मुद्दों पर अहम निर्णय ले सकती है।

To Top