उत्तराखंड

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में जापानी तकनीकी विशेषज्ञों का संवाद, संयुक्त मंच का आयोजन

छात्रों से रूबरू हुए जापान के तकनीकी विशेषज्ञ
– देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और जापान के प्रतिनिधिमंडल के बीच संयुक्त मंच आयोजित
– तकनीकी क्षेत्र में बदलते वैश्विक परिदृश्य पर चर्चा

छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और जापान के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच संयुक्त मंच साझा किया गया। आईईईई स्टूडेंट चैप्टर इंडिया और मोरबु हानशीन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के बीच प्रौद्योगिकी के प्रचार प्रसार पर चर्चा की गयी और वैश्विक रूप से बदलती प्रौद्योगिकी से छात्रों को रूबरू कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रोजगार मेला: 50 कंपनियों ने 232 युवाओं को दी नौकरी, 272 शॉर्टलिस्ट

बुधवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित संयुक्त मंच कार्यक्रम में जापान के प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। इस प्रतिनिधिमंडल में तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने वैश्विक रूप से बदलती प्रौद्योगिकी पर चर्चा की, साथ ही छात्रों को वैश्विक परिदृश्य पर तकनीकी रूप से दक्षता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष श्रीअमन बंसल ने देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और जापानी प्रतिनिधिमंडल के संयुक्त मंच की सराहना की और कहा कि जापान के साथ संयुक्त मंच विश्वविद्यालय के छात्रों को वैश्विक मंच प्रदान करेगा। वहीं, कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल ने इस संयुक्त मंच के लिए आईईईई इंडिया के प्रयासों को सराहा और भविष्य में विश्वविद्यालय और जापान के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच उद्योगपरक शिक्षा के प्रचार प्रसार के प्रति उम्मीद ज़ाहिर की।

यह भी पढ़ें 👉  गुड़ न्यूज : दून में आज लगेगा रोजगार मेला, 40 से अधिक कंपनियां युवाओं को देंगी नौकरी का अवसर

जापानी प्रतिनिधिमंडल के साथ संयुक्त मंच का आयोजन आईईईई इंडिया और मोरबु हानशीन इंडस्ट्री, जापान के सहयोग से किया गया। छात्रों के लिए तकनीक के इस बेहतर मंच को साझा करने के लिए रमेश शर्मा, सकुर कॉर्पोरेट सॉल्यूशन सहित शुभम शर्मा युनिगे जापान, और होसेइ यूनिवर्सिटी, टोक्यो जापान के प्रोफ़ेसर शोजी उसुदा का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा आईईईई सीएस एसवायपी, डीबीयूयू आईईईई स्टूडेंट ब्राँच, आईईईई यूपी सेक्शन, आईईईई इंडिया सेक्शन ने संयुक्त मंच आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

यह भी पढ़ें 👉  25 नवंबर से शुरू होंगी महिला जिला क्रिकेट लीग।

इस मौके पर उपकुलपति डॉ आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ एके जायसवाल, डीन एकेडमिक्स डॉ संदीप शर्मा, डीन रिसर्च डॉ नबील अहमद, डायरेक्टर आईक्यूएसी भास्कर प्रताप चौधरी सहित शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top