उत्तराखंड

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वरोजगार हेतु 27 लोगो को 112.50 लाख का किया ऋण वितरण : डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक

नैनीताल/इंफो उत्तराखंड

आज नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक लि के सभागार मे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम मे नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक द्वारा 27 लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चेक वितरित किये गये, आजादी के 75 वर्ष को भारत के समृद्ध पूंजी बाजार के उत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है।

जिस उपलक्ष्य मे बैंक मे आयोजित कार्यक्रम मे बैंक मे स्वरोजगार के लिए आवेदन किये लाभार्थियों को उनके व्यवसाय हेतु बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी द्वारा चेक वितरित किये गये, जिसमे मुख्य रूप से पशु पालन, दुकान, व्यवसायिक वाहन, मुखयमंत्री स्वरोजगार हेतु ऋण, बेक्ररी, जे एल सी, महिला समूह हेतु ऋण दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- धामी सरकार का कड़ा संदेश, उत्तराखण्ड में होली पर मिलावटी उत्पाद बेचे तो खैर नहीं

इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक के माध्यम से अधिकांश ऋण क़ृषि, क़ृषि आधारित व्यवसाय, स्वरोजगार ऋण जैसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार msy, स्वरोजगार नैनो, पी एम सुनिधि, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, होम स्टे, एम आर एल एम, जे एल जी, साथ ही पर्यटन की सम्भावनाओं को देखते हुई मुख्य मंत्री मोटर साइकिल योजना, सौर ऊर्जा मे रोजगार की सम्भावनाओं हेतु सौर स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- केदारनाथ-बदरीनाथ हाईवे पर तेज़ी से होगा काम, जुलाई तक तैयार होगा निर्माणाधीन पुल!

जिससे शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराये जा रहे है, उन्होंने कहा जनपद मे सबसे अधिक महिला समूह नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक से जुड़े है, जिन्हे विभिन्न योजनाओं मे ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने कहा महिला समूहों के डिस्प्ले हेतु बैंक जल्द ही एक स्थान प्रदान कराएगा ताकि महिलाये आपने उत्पाद ग्राहकों तक आसानी से उपलब्ध करा सकेंगे, इस अवसर पर रोहित बृजपाल, भुवन चंद्र पढ़ालिया,जोगेंद्र सिंह, राकेश जोशी, दिलीप सिंह गोरिया, ममता पाण्डेय, वंदन नीमा खोलिया, पुष्पा बिष्ट, के साथ माँ वैष्णवी ग्रुप, व अन्य ऋणी उपस्थित रहे सभी ने स्वरोजगार से जोड़ने पर बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर:- 126 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, बैंक संचालक रविन्द्र सिंह रैकूनी, राजेन्द्र सिंह रावत बैंक उप महाप्रबंधक संदीप कुमार, टी पी वर्मा, आरती डोभाल, भावना भट्ट, अनुभाग अधिकारी वी के जोशी, संदीप बोरा, दीपक भट्ट, डी के टम्टा, अंजनी उप्रेती, नीरज अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित रहे!

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top