उत्तराखंड

ब्रेकिंग : जहरीली शराब कांड मामले में जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को हटाया, देखें आदेश

हरिद्वार/इंफो उत्तराखंड 

जनपद हरिद्वार के क्षेत्र-3 के अन्तर्गत ग्राम फूलगढ़ एवं शिवगढ़ थाना पथरी में 09 सितंबर को मदिरा के सेवन से हुई जनहानि मामले में सीएम धामी ने सख्त कदम अपनाते हुए हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को हटा दिया गया है। इस संबंध में सचिव हरीश चंद सेमवाल ने आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गौरवशाली पल : उत्तराखंड को ऐसे ही नहीं कहा जाता देवभूमि! ...अब स्वदेश दर्शन योजना में सराहनीय कार्यों के लिए "देवभूमि उत्तराखंड" को किया गया सम्मानित

सचिव हरीश चंद सेमवाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार मदिरा के सेवन से हुई जनहानि के सम्बन्ध में अपर आबकारी आयुक्त, ई०आई०बी० द्वारा की गयी प्रारम्भिक जांच के आधार पर हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा की लापरवाही एवं कार्य के प्रति शिथिलता के दृष्टिगत उनको वर्तमान तैनाती स्थान से अवमुक्त करते हुये सहायक आबकारी आयुक्त, मुख्यालय देहरादून के पद तैनात किया जाता है।

To Top