जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, कूड़ा उठान में अनियमितता पर पेनल्टी के निर्देश
देहरादून। शुक्रवार तड़के जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने घंटाघर से लेकर सर्वे चौक, सहस्त्रधारा रोड, भगत सिंह कॉलोनी, माता मंदिर रोड, और कारगी चौक तक कूड़ा उठान की व्यवस्थाओं की जांच की। निरीक्षण के दौरान कूड़ा कलेक्शन समय पर नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने वर्कशॉप और निकासी स्थलों का भी दौरा किया, जहां 14 वाहन वर्कशॉप में और 18 निकासी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए। इस पर भी संबंधित कंपनियों पर पेनल्टी लगाने की बात कही गई। उन्होंने वाहनों के मूवमेंट की निगरानी के लिए कर्मियों की ड्यूटी लगाने, खराब वाहनों की मरम्मत कराने और कंपनियों की आरसी काटने के निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि संबंधित कंपनियों को प्रदर्शन सुधारने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। यदि सुधार नहीं किया गया तो उनका ठेका रद्द कर दिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें