हिल न्यूज़

Roorkee News : मानकपुर गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी (Kiran Chowdhary) ने बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। उमड़ा बड़ा जनसैलाब, कई हजार की संख्या में पहुंचे लोग

मानकपुर गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। उमड़ा बड़ा जनसैलाब, कई हजार की संख्या में पहुंचे लोग

जोनी चौधरी हरिद्वार प्रभारी।
9548216591

रूड़की के मानकपुर गांव में बलिदान दिवस के मौके पर विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले देश के सच्चे क्रांतिकारी हैं। उन्होंने कहा कि उन क्रांतिकारियों ने अपने लहू से देश की माटी को सींचा है। जिसे कभी भुलाया नही जा सकता है।

बलिदान दिवस के मौके पर आपको बता दे मानकपुर गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जिन शहीदों ने देश की आन बान शान को अपने प्राणों की आहुति दी है। उनकी वजह से ही हम लोग आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पलायन रोकने के लिए सरकार की नई रणनीतियाँ, प्रवासी नागरिकों के सुझाव भी होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में चारों ओर विकास कार्य हो रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि देश के क्रांतिकारियों की वजह से ही आज स्वतंत्र रूप से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की वर्तमान पीढ़ी को सेनानियों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

कहा कि लोगों को देश के लिए मरने की नहीं बल्कि देश के लिए जिन्हें भी की आवश्यकता है। और इसके जिम्मेदारी आज के युवाओं पर है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि आजादी की लड़ाई की चिंगारी 1822 में मानकपुरा व कुंजा बहादुरपुर से शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी "इगास" पर्व की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान

उन्होंने कहा कि राजा उमराव व राजा फती सिंह ब्रिटिश हुकूमत के लोगो ने राजाओं को गांव छोड़कर जाने के लिए कहा था। लेकिन यह ऐसे क्रांतिकारी योद्धा थे कि उन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे तथा मानकपुर गांव के निकट अंग्रेजी हुकूमत की गाड़ियों को आग लगाकर उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर दिया था।

उन्होंने कहा कि हमारे क्रांतिकारी राजाओ ने इस धरती को खून से सींचा है। अब हमें वीरों के सपनों को साकार करने की जरूरत है। इस मौके पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, मानकपुर गांव में आयोजित बलिदान दिवस के कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ में जनपद हरिद्वार के ग्रामीणों के अलावा पड़ोसी जनपद सहारनपुर के भी अनेक ग्रामीण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा पर पौड़ी पुलिस का शिकंजा, 11 वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई

बलिदान दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी की टीम पिछले कई दिनों से जनपद हरिद्वार व अन्य गांवों में भी संपर्क कर रही थी। कार्यक्रम शुरू हुआ तो इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़े। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के आसपास के गांव के भी सैकड़ों ग्रामीण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top