उत्तराखंड

बड़ी खबर : दीपक (Deepak) के उजाले पर लगा गबन का काला धबा, मुकदमा दर्ज 

उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ गबन सहित विभिन्न आरोपों में हुआ मुकदमा दर्ज 

उत्तरकाशी/ इंफो उत्तराखंड

उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ गबन सहित वि‌भिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जिला पंचायत के कर्मचारियों व ठेकेदारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी का मामला : लक्सर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, भेजा जेल 

वहीं मुकदमा बाजार चौकी प्रभारी प्रकाश राणा की ओर से लिखाया गया है, इसकी विवेचना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है क‌ि जल्द विवेचना पूर्ण कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देवप्रयाग : डूबते हुए व्यक्ति के लिए देवदूत बनी जल पुलिस, अस्पताल भेजा

बीती दो जनवरी को शासन ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दी थी।

बिजल्वाण पर विकास कार्यों में घोर वित्तीय अनियमितता का आरोप है, अध्यक्ष के खिलाफ एसआईटी जांच की गई थी। नवंबर 2022 में एसआईटी ने जांच पूरी करने के बाद शासन से मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन शासन ने जांच में कुछ जरूरी तथ्य शामिल करने के निर्देश दिए थे।

Most Popular

To Top