उत्तराखंड

दिव्यांग समाज ने सरकार को दिया 5 दिन का अल्टीमेटम।

  • दिव्यांग समाज ने सरकार को दिया 5 दिन का अल्टीमेटम।
  • – मांगें न मानी गईं तो होगा उग्र आंदोलन

देहरादून। 8 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान हुए बर्बर लाठीचार्ज और अपमानजनक उत्पीड़न ने दिव्यांग समाज में आग लगा दी है। दिव्यांग क्रांति महाआंदोलन ने आज प्रेस क्लब देहरादून में ऐतिहासिक प्रेस वार्ता कर सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी 15 सूत्रीय मांगों पर तत्काल संज्ञान नहीं लिया गया तो समाज दोबारा उग्र आंदोलन के लिए विवश होगा।

यह भी पढ़ें 👉  खाद्य सुरक्षा को ग्राम्य विकास से जोड़ा, ग्राफिक एरा के विशेषज्ञों ने सिखाएं गुर

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित इस प्रेसवार्ता में भूमिका यादव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि “8 सितंबर को हमारे साथ जो हुआ, वह अपमानजनक और बर्दाश्त के बाहर था। शासन और प्रशासन ने हमारी मानवता को ठेस पहुंचाई, हमें उठाकर जंगल में छोड़ दिया। यह केवल हमारे लिए ही नहीं, बल्कि पूरे दिव्यांग समाज के लिए शर्मनाक है।”

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने खटीमा में किया 215 फीट ऊँचे तिरंगे का लोकार्पण

उन्होंने आगे चेतावनी दी, “सरकार ने बातचीत का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक सिर्फ शब्दों में ही सब सीमित रह गया है। हम पांच दिन का अल्टीमेटम दे रहे हैं। यदि हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो इस बार दिव्यांग समाज अपने अधिकारों के लिए निर्णायक और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।”

इस दौरान अपूर्व नौटियाल, अनिता शास्त्री, अरुण चौधरी, संदीप अरोड़ा, सोनिया अरोड़ा, आफताब अंसारी, अरविंद चौहान, विपिन चौहान, पूजा नौटियाल, पूर्णिमा नौटियाल, विपिन थपलियाल, संजय नेगी, सचिन रौथान, राजू सिंह और अरीका जोशी सहित दर्जनों प्रमुख सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर कहा कि “हमारी मांगों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब समय आ गया है कि सरकार अपने शब्दों को कर्म में बदले।”

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top