देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड शासन ने चार एसडीएम (SDM Transfer) के तबादले किए गए हैं, इस संबंध में दून DM सोनिका ने स्थानांतरण आदेश जारी किया है।
स्थानांतरण आदेश में DM सोनिका ने नंदन कुमार को ज्वाइंट एसडीएम ऋषिकेश से SDM मसूरी भेजा गया।
जबकि शैलेंद्र सिंह नेगी को SDM मसूरी से SDM डोईवाला भेजा गया।
इसके अलावा सौरभ असवाल को SDM कालसी, चकराता और त्यूनी से SDM ऋषिकेश भेजा गया।
वहीं युक्ता मिश्रा को SDM डोईवाला से SDM कालसी, चकराता और त्यूनी भेजा गया है।
देखें आदेश :-

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें