उत्तराखंड

ब्रेकिंग: डीएम Sonika ने चार SDM बदले, शैलेंद्र सिंह नेगी को मसूरी से डोईवाला भेजा, देखें लिस्ट 

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड शासन ने चार एसडीएम (SDM Transfer) के तबादले किए गए हैं, इस संबंध में दून DM सोनिका ने स्थानांतरण आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देवप्रयाग : डूबते हुए व्यक्ति के लिए देवदूत बनी जल पुलिस, अस्पताल भेजा

स्थानांतरण आदेश में DM सोनिका ने नंदन कुमार को ज्वाइंट एसडीएम ऋषिकेश से SDM मसूरी भेजा गया।

जबकि शैलेंद्र सिंह नेगी को SDM मसूरी से SDM डोईवाला भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : फर्जी खाताधारक बनकर करता था ऐसे ठगी, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पढ़िए शातिर ठगों के गजब कारनामे...

इसके अलावा सौरभ असवाल को SDM कालसी, चकराता और त्यूनी से SDM ऋषिकेश भेजा गया।

वहीं युक्ता मिश्रा को SDM डोईवाला से SDM कालसी, चकराता और त्यूनी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए IPR का ज्ञान जरूरी : डॉ अपर्णा शर्मा

देखें आदेश :-

Most Popular

To Top