- राजपुर रोड के सर्किल बार का लाइसेंस सस्पेंड।
- आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: जिलाधिकारी बंसल
देहरादून। शहर के राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में हुई आगजनी की घटना को जिलाधिकारी सविन बंसल ने बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने आयोजकों की घोर लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सख्त रुख अपनाते हुए बार का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है।
जिला प्रशासन ने ‘आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि’ का मंत्र दोहराते हुए एक संयुक्त जांच टीम गठित की, जिसकी अगुवाई उप जिलाधिकारी सदर/ प्रभारी अधिकारी आबकारी हरी गिरी ने की। जांच में सामने आया कि बार प्रबंधन ने सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अवहेलना की, जिससे बड़ी जनहानि हो सकती थी।
*जंगलिंग फायर शो से लगी थी आग*
जांच टीम के निरीक्षण में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सर्किल बार (एफ0एल0-7 बार) के तीसरे तल के हॉल में, जहां घटना के वक्त करीब 40-50 लोग मौजूद थे, दो बार मैन ‘जंगलिंग एंड फायर शो’ का प्रदर्शन कर रहे थे। इस खतरनाक खेल के दौरान ही आग लगी और दोनों बार मैन झुलस गए।
टीम ने पाया कि यह कृत्य बेहद खतरनाक था, जिससे हॉल में मौजूद सभी लोगों के झुलसने की प्रबल संभावना थी। सबसे गंभीर बात यह रही कि हॉल की सीलिंग में लकड़ी और टहनियों का काम किया गया है, जो आग को बहुत बड़ा रूप दे सकता था।
जांच में यह भी सामने आया कि बार मैनों को मुख्य रूप से शराब परोसने के लिए नियुक्त किया जाता है, जबकि उनसे नियमों का उल्लंघन कर फायर शो जैसा खतरनाक कार्य करवाया जा रहा था, जिसके लिए वे प्रशिक्षित या दक्ष नहीं थे।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस घोर लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आयोजकों के इस कृत्य से लगभग 50 लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया और दो बार मैन जख्मी हुए। सभी तथ्यों के आधार पर आबकारी अधिनियम की धारा-34 (b) & (e) के तहत बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह किसी भी हद तक जाएगा।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें