उत्तराखंड

देहरादून में सर्किल बार की लापरवाही पर डीएम सख्त, 15 दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड

  • राजपुर रोड के सर्किल बार का लाइसेंस सस्पेंड।
  • आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: जिलाधिकारी बंसल

देहरादून। शहर के राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में हुई आगजनी की घटना को जिलाधिकारी सविन बंसल ने बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने आयोजकों की घोर लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सख्त रुख अपनाते हुए बार का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है।

जिला प्रशासन ने ‘आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि’ का मंत्र दोहराते हुए एक संयुक्त जांच टीम गठित की, जिसकी अगुवाई उप जिलाधिकारी सदर/ प्रभारी अधिकारी आबकारी हरी गिरी ने की। जांच में सामने आया कि बार प्रबंधन ने सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अवहेलना की, जिससे बड़ी जनहानि हो सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीनगर में 24 घंटे होगी पेयजल आपूर्ति : डॉ. धन सिंह रावत

*जंगलिंग फायर शो से लगी थी आग*

जांच टीम के निरीक्षण में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सर्किल बार (एफ0एल0-7 बार) के तीसरे तल के हॉल में, जहां घटना के वक्त करीब 40-50 लोग मौजूद थे, दो बार मैन ‘जंगलिंग एंड फायर शो’ का प्रदर्शन कर रहे थे। इस खतरनाक खेल के दौरान ही आग लगी और दोनों बार मैन झुलस गए।

यह भी पढ़ें 👉  आरटीओ देहरादून ने किया विकासनगर एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण। मचा हड़कंप

टीम ने पाया कि यह कृत्य बेहद खतरनाक था, जिससे हॉल में मौजूद सभी लोगों के झुलसने की प्रबल संभावना थी। सबसे गंभीर बात यह रही कि हॉल की सीलिंग में लकड़ी और टहनियों का काम किया गया है, जो आग को बहुत बड़ा रूप दे सकता था।

जांच में यह भी सामने आया कि बार मैनों को मुख्य रूप से शराब परोसने के लिए नियुक्त किया जाता है, जबकि उनसे नियमों का उल्लंघन कर फायर शो जैसा खतरनाक कार्य करवाया जा रहा था, जिसके लिए वे प्रशिक्षित या दक्ष नहीं थे।

यह भी पढ़ें 👉  82 वर्षीय रामरतन रावत को निस्वार्थ ट्रैफिक सेवा के लिए 'ब्रह्मकमल शक्ति संस्था' ने किया सम्मानित

जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस घोर लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आयोजकों के इस कृत्य से लगभग 50 लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया और दो बार मैन जख्मी हुए। सभी तथ्यों के आधार पर आबकारी अधिनियम की धारा-34 (b) & (e) के तहत बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह किसी भी हद तक जाएगा।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top