Share
Tweet
Share
Email
Comments
इन्फो उत्तराखंड / ऊधम सिंह नगर
ऊधमसिंह नगर से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है जहां दो कारो के आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों कारों की टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह जिले के किच्छा नगला मार्ग पर दो कारों की आमने सामने भिडंत हो गई जिसमें वाहन में सवार युवक की मौत हो गई जबकि दो बच्चों सहित दूसरी कार का चालक घायल हो गया, जिसे सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया।

पुलिस के मुताबिक जवाहरनगर नगला निवासी अमित सक्सेना उर्फ शुभम पुत्र सतीश चंद सक्सेना अपनी पत्नी दीप्ति और दो बच्चों बेटे सार्थक व बेटी जहान्वी के साथ कार न0 संख्या 06 AY 3229 से बरेली अपने चाचा जी की बरसी पर जा रहे थे। तभी सामने आ रही कार न0 संख्या UK 04 TV 1283 से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें अमित सक्सेना(45) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
Related Items:Do-caron-ki-jordar-takkar-se-hua-bada-hadsa