प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की मांगों पर अड़े चिकित्सक, काली पट्टी बांधकर विरोध जारी
टिहरी गढ़वाल: प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के बैनर तले चिकित्सक अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 28 सितंबर 2024 से बांह में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों का यह आंदोलन आज भी जारी रहा।
जनपद शाखा टिहरी गढ़वाल में डॉक्टरों ने प्रदर्शन करते हुए 7 प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें SDACP/DACP के तहत वित्तीय लाभ, DPC प्रक्रिया को तेज करना, पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात विशेषज्ञों को प्रोत्साहन राशि और राज्य के अन्य अधिकारियों के समान ताहन भत्ते की मांगें शामिल हैं।
चिकित्सकों ने यह भी मांग की कि अगर सरकार उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं करती है, तो 4 अक्टूबर 2024 से सभी सेवाओं का बहिष्कार किया जाएगा।
आंदोलन में जनपद के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिनमें CMS डॉ. अजित राय, डॉ. पूनम रावत, डॉ. नीरज कर्दम और अन्य वरिष्ठ डॉक्टर शामिल रहे, उन्होंने अपने समर्थन के साथ प्रदर्शन जारी रखा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें