उत्तराखंड

डॉक्टर समय पर आते हैं, असली चुनौती स्टाफ की कमी : डॉ. गीता जैन

  • डॉक्टर समय पर आते हैं, स्टाफ की कमी है असली चुनौती : डॉ. गीता जैन

रिपोर्ट/ नीरज पाल 

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति या देरी को लेकर उठे सवालों पर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि अधिकांश डॉक्टर समय पर ड्यूटी पर पहुंचते हैं और अस्पताल में मरीजों के उपचार का कार्य पूरी व्यवस्था के साथ चल रहा है।

उन्होंने कहा कि कभी-कभी तकनीकी कारणों या विभागीय दायित्वों के चलते किसी डॉक्टर का किसी दिन ओपीडी से अनुपस्थित रहना स्वाभाविक है, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि डॉक्टर ड्यूटी नहीं निभा रहे। कई बार डॉक्टर जांच, ऑपरेशन या किसी विशेष केस में व्यस्त रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सपेरा बस्ती व चूना भट्टा में पुलिस की छापेमारी, 25 संदिग्ध पकड़े

डॉ. जैन ने बताया कि ओपीडी में रोजाना दो से ढाई हजार मरीजों की औसतन संख्या है, जो इलाज के लिए पहुंचते हैं। जिनमें से बड़ी संख्या में मरीजों को समय पर उपचार मिलता है। उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रतिदिन सैकड़ों मरीज आते हैं, और डॉक्टर पूरी कोशिश करते हैं कि हर मरीज को उचित समय पर सही उपचार मिले और उसका ध्यान रखा जाएं।

डॉ गीता ने बताया कि वर्तमान में कुछ विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी जरूर है, लेकिन फिर भी अस्पताल की टीम मिल-जुलकर काम कर रही है। “हमारी कोशिश यही रहती है कि ओपीडी उसी डॉक्टर से कराई जाए, जिससे मरीज पहले से इलाज करा रहा हो, ताकि निरंतरता बनी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत में खोला जाएगा कृषि विश्वविद्यालय : CM धामी

उन्होंने यह भी माना कि कई बार डॉक्टरों की कमी या स्थानांतरण के कारण अस्थायी दिक्कतें आती हैं। “कुछ डॉक्टरों ने निजी क्षेत्र की ओर रुख किया है क्योंकि वहां वेतन अधिक है। हमने सरकार को कई बार पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि यहां के डॉक्टरों का वेतन यूपी के बराबर किया जाए।

डॉ. जैन ने कहा कि प्रशासन ने इस दिशा में सकारात्मक पहल की है और हाल ही में कई नए इंटरव्यू भी संपन्न हुए हैं। जल्द ही नए डॉक्टर जुड़ेंगे और जो थोड़ी बहुत कमी है, वह भी जल्द दूर की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है भाईदूज : गणेश जोशी

उन्होंने दावा किया कि अस्पताल में हाल के महीनों में सुविधाओं में भी सुधार हुआ है। “हमने मरीजों की सुविधा के लिए एसएमएस सेवा बढ़ाई है, लैब सुविधाओं में सुधार किया है और सेंट्रीफ्यूज जैसी नई मशीनें लगाई हैं।

प्राचार्य गीता जैन ने कहा कि कुछ घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि अस्पताल में सेवाएं लगातार बेहतर हो रही हैं। “हम सभी डॉक्टरों और स्टाफ का उद्देश्य एक ही है, कि मरीजों की सेवा, और इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही‌।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top