उत्तराखंड

बड़ी खबर : क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल की बैठक में छाये रहे सडक- पेयजल के मुददे

  • क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल की बैठक में छाये रहे सडक पेयजल के मुददे।

विकासखण्ड द्वारीखाल की त्रैमासिक बैठक सीडीएस जनरल विपिन रावत सभागार में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में विभागवार चर्चा की गयी। जिसमें लोक निर्माण विभाग की चर्चा में प्रधान ग्राम पंचायत किनसूर दीपचन्द शाह द्वारा किनसूर क्षेत्र की सडकों की स्थिति खराब होने के बारे में बताया गया।

प्रधान प्रमोद डोबरियाल ग्राम पंचायत डोबर द्वारा डोबर सडक की दशा अत्यन्त खराब होने तथा मुआवजा न मिलने का मुददा रखा गया। ग्राम पचांयत दिखेत द्वारा चैलूसैंण- देवीखेत सडक की खराब स्थिति के बारे में बताया गया। ममता रावत क्षेत्र पंचायत ग्वीनबडा द्वारा पाटली रोड की कटिंग व मुआवजा का मुददा रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

कनिष्ठ उपप्रमुख द्वारा दशमेरी रोड का कार्य शुरू न करने के मुददा उठाया गया। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जल्द ही उक्त शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की चर्चा में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा 22 आंगनबाडी हेतु स्कूलों में स्वीकृति की बात बतायी गयी।

खाद्य आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग के उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। पेयजल विभाग की चर्चा में प्रधान कुतणी लक्ष्मी डबराल एवं प्रधान भलगावं द्वारी सतीशचन्द द्वारा कहा गया कि जल जीवन मिशन द्वारा कराये गये कार्य सन्तोषजनक नही है तथा कार्य की गुणवत्ता भी सही नही है।

कनिष्क प्रमुख रविन्द्र रावत द्वारा चैलूसैंण में पानी की सुचारू व्यवस्था न होने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी जिसमें अधिकारी द्वारा बताया गया कि 03 दिन के अन्दर पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। उपजिलाधिकारी लैन्सडौन शालनी मौर्य ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का तुरन्त निराकरण करें तथा निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

अपने सम्बोधन में प्रमुख राणा द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों की समस्याओ/शिकायतें का तुरन्त निराकरण कर लिखित रूप में सम्बन्धित जन प्रतिनिधियों एव इस कार्यालय को भी अवतग करायें।

इस अवसर पर सहायक मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 राजीव कुमार, परियोजना अर्थशास्त्री दीपक रावत, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डी0एस0 बिष्ट, उद्यान विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह, मत्स्य से अभिषेक मिश्रा, लोक निर्माण विभाग से आलोक जैन, विद्युत विभाग के रवि अरोडा, जगवीर सिंह चैहान, जल संस्थान से टी0एस0 गुसांई, खण्ड विकास अधिकारी बी0डी0 रतूडी, सहायक विकास अधिकारी पं0 जयदीप रावत, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, कनिष्ठ प्रमुख रविन्द्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य यशपाल सिंह, राजमोहन नेगी, कल्पना देवी, ममता रावत, विक्रम बिष्ट, शारदा देवी, सुनीता बिष्ट, मस्तान सिंह, प्रधान नीलम देवी, प्रभाकर डोबरियाल, कुलदीप बिष्ट, अर्जुन सिंह, यशपाल सिंह, दीपचन्द शाह, मुन्नी देवी, कल्याण सिंह, बिटटू सिंह, चैबटटाखाल विधायक प्रतिनिधि दिगम्बर सिंह एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, प्रधान ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण हरपाल रावत ने किया।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top