उत्तराखंड

दून व रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को मिले 12 विशेषज्ञ डॉक्टर

  • दून व रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को मिले 12 विशेषज्ञ डॉक्टर
  • मेडिकल कॉलेजों में शत प्रतिशत होगी संकाय सदस्यों की नियुक्ति

देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज और पं. रामसुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर में विभिन्न विभागों के लिए एक दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इससे दोनों मेडिकल कॉलेजों में लंबे समय से चली आ रही संकाय सदस्यों की कमी दूर होगी और मेडिकल छात्रों को बेहतर शिक्षा व प्रशिक्षण मिल सकेगा।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती लगातार की जा रही है। इसके लिए हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया गया। इसी प्रक्रिया के तहत चयन समिति ने 12 विशेषज्ञ चिकित्सकों का चयन किया, जिसे सरकार ने स्वीकृति दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने की शिष्टाचार भेंट

इनमें से 8 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में की गई है। रेडियो डायग्नोसिस विभाग में प्रोफेसर पद पर डॉ. ब्रजेन्द्र नाथ त्रिपाठी का चयन हुआ है। वहीं माइक्रोबायोलॉजी में डॉ. मनीष कुमार, ब्लड बैंक में डॉ. सनोबर शमीम, ऑर्थोपेडिक्स में डॉ. मयंक सिंघल, एंटीनेटल चाइल्ड केयर में डॉ. सारा गुलेरिया, मैटरनिटी चाइल्ड हेल्थ केयर में डॉ. रूचि कर्नाटक तथा एनेस्थीसिया विभाग में डॉ. पूजा सांगोले और डॉ. इशिता बहुखंडी का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने दी लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं

रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में आब्स एंड गायनी विभाग में डॉ. प्रेरणा छाबड़ा, ईएनटी में डॉ. ललित सिंह पोखरिया, माइक्रोबायोलॉजी में डॉ. मयूरी श्रीवास्तव और स्किन रोग विभाग में डॉ. चिराग सैनी को असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया है।

चयनित विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति संविदा पर तीन वर्ष अथवा नियमित नियुक्ति होने तक (जो पहले हो) के लिए की गई है। इन नियुक्तियों से मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक, शोध और क्लीनिकल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ों में मिला बंद का असर, मैदानों में मिला जुला

 

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज व रूद्रपुर मेडिकल कॉलेज में एक दर्जन और विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी है। संकाय सदस्यों की नियुक्ति न केवल चिकित्सा छात्रों को उच्चस्तरीय शिक्षण प्राप्त होगा बल्कि कॉलेजों में रिसर्च और क्लीनिकल सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top