उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग : दून पुलिस ने किया अंतरराज्यीय ऑनलाइन सट्टेबाज (Interstate Online Bookies) गिरोह का पर्दाफाश, 8 लोग गिरफ्तार

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजपुर थाना क्षेत्र से अंतरराज्यीय ऑनलाइन सट्टेबाज गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं ये गिरोह भारत-श्रीलंका क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर एक ही दिन में करीब 15 लाख रुपए तक कमाते थे।

पुलिस ने बताया कि ये गिरोह रोजाना करीब 15 लाख रुपए यानी महीने में ऑनलाइन सट्टेबाजी से करीब डेढ़ करोड़ रुपए कमाते थे। वर्तमान में इस गैंग के कुल मिलाकर 17 बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है, जिनको पुलिस फ्रीज करने की कार्रवाई कर रही है।

वहीं आठ आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में आए है, उनमें से 6 यूपी, एक छत्तीसगढ़ और एक उत्तराखंड के चमोली जिले का रहने वाला है। आरोपियों के पास से पुलिस को लैपटॉप, दो एलईडी टीवी, 21 फोन समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- फेसबुक पर झूठी पोस्ट वायरल करने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज

गिरफ्तार अभियुक्त –

1- उस्मान चौधरी पुत्र अशफाक हसन निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष
2- सोहेल खान पुत्र शमशाद निवासी केम्प-1 सुन्दरनगर थाना भिलाई जिला रायपुर छतीशगढ उम्र 21 वर्ष
3- शाकिब अली पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष
4- तनसीर चौधरी पुत्र हाफिज चौधरी निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 38 वर्ष
5- मौ0 दानिश पुत्र मौ0 असफाक निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष
6- शाहिद पुत्र जमील हसन निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष
7- मौ0 इफ्तिखार पुत्र मौ0 यासीन निवासी ग्राम पसौडा थाना टिला मोड जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष
8- लक्ष्मण सिह पुत्र मोहन सिह निवासी ग्राम बुरसोल थाना थराली जिला चमोली उम्र 20 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- उत्तरकाशी में फिर भूकंप के झटके, दहशत में लोग

वांछित अभियुक्त :-

01: रोहित कुमार निवासी: अज्ञात

बरामदगी माल का विवरण –

1- लैपटॉप – 05
2- 02 एल0ई0डी0 टीवी
3- 21 अलग-अलग कम्पनी के मौबाईल फोन (मोबाईल फोन मे से 04 मोबाईल का प्रयोग आँन लाइन सटटा लगाने वाले ग्राहको से चैटिंग करने हेतु व अन्य 17 मौबाईल फोन का प्रयोग आँन लाइन सटटा लगाने वाले ग्राहको के साथ यू0पी0आई0 के माध्यम से ट्राजेक्शन करने के लिए किया जाता है।)
4- 02 एक्सटेशन बोर्ड काला व सफेद रग।
5- 03 मोबाईल चार्जर सफेद रग।
6- 05 जियो ब्रॉड बैन्ड बाक्स मय 03 चार्जर।
7- लेप्पटाप चार्जर -04।
8- पासबुक – 03
9- चैक बुक – 05

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

10- एटीएम/डेबिड कार्ड/वीजा कार्ड – 14

पर्यवेक्षण अधिकारी:-

1- सर्वेश पवांर, पुलिस अधीक्षक अपराध
2- सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर
3- जूही मनराल क्षेत्राधिकारी एस0ओ0जी0/डालनवाला

थाना राजपुर टीम :-

जितेंदर चौहान थानाध्यक्ष राजपुर
उ0नि0 धनीराम पुरोहित
उ0नि0 राकेश चौधरी
उ0नि0 दीन दयाल
उ0नि0 सुमेर सिंह
हे0 का0 शिव कन्याल
का0 अमित भट्ट
का0 राज शर्मा
का0 मुकेश बुटोला
का0 चा0 परमिंदर कुमार

एसओजी टीम

मुकेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0
उ0नि0 सैंकी कुमार
का0 किरण कुमार
का0 ललित कुमार
का0 देवेंद्र कुमार
का0 अमित कुमार
का0 दीपक डिमरी
का0 पंकज कुमार
का0 विपिन राणा
का0 आशीष शर्मा

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top