उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग : दून पुलिस ने किया अंतरराज्यीय ऑनलाइन सट्टेबाज (Interstate Online Bookies) गिरोह का पर्दाफाश, 8 लोग गिरफ्तार

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजपुर थाना क्षेत्र से अंतरराज्यीय ऑनलाइन सट्टेबाज गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं ये गिरोह भारत-श्रीलंका क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाकर एक ही दिन में करीब 15 लाख रुपए तक कमाते थे।

पुलिस ने बताया कि ये गिरोह रोजाना करीब 15 लाख रुपए यानी महीने में ऑनलाइन सट्टेबाजी से करीब डेढ़ करोड़ रुपए कमाते थे। वर्तमान में इस गैंग के कुल मिलाकर 17 बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है, जिनको पुलिस फ्रीज करने की कार्रवाई कर रही है।

वहीं आठ आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में आए है, उनमें से 6 यूपी, एक छत्तीसगढ़ और एक उत्तराखंड के चमोली जिले का रहने वाला है। आरोपियों के पास से पुलिस को लैपटॉप, दो एलईडी टीवी, 21 फोन समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखण्ड कल्जीखाल फल्दा गांव में प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने नागराजा मन्दिर में की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद 

गिरफ्तार अभियुक्त –

1- उस्मान चौधरी पुत्र अशफाक हसन निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष
2- सोहेल खान पुत्र शमशाद निवासी केम्प-1 सुन्दरनगर थाना भिलाई जिला रायपुर छतीशगढ उम्र 21 वर्ष
3- शाकिब अली पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष
4- तनसीर चौधरी पुत्र हाफिज चौधरी निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 38 वर्ष
5- मौ0 दानिश पुत्र मौ0 असफाक निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष
6- शाहिद पुत्र जमील हसन निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष
7- मौ0 इफ्तिखार पुत्र मौ0 यासीन निवासी ग्राम पसौडा थाना टिला मोड जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष
8- लक्ष्मण सिह पुत्र मोहन सिह निवासी ग्राम बुरसोल थाना थराली जिला चमोली उम्र 20 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  जवान प्रमोद रावत (Pramod Rawat) के आकस्मिक निधन पर अगरोड़ा बाजार में शोकाकुल। व्यापारियों ने रखी आज दुकानें बंद, क्षेत्र में शोक की लहर

वांछित अभियुक्त :-

01: रोहित कुमार निवासी: अज्ञात

बरामदगी माल का विवरण –

1- लैपटॉप – 05
2- 02 एल0ई0डी0 टीवी
3- 21 अलग-अलग कम्पनी के मौबाईल फोन (मोबाईल फोन मे से 04 मोबाईल का प्रयोग आँन लाइन सटटा लगाने वाले ग्राहको से चैटिंग करने हेतु व अन्य 17 मौबाईल फोन का प्रयोग आँन लाइन सटटा लगाने वाले ग्राहको के साथ यू0पी0आई0 के माध्यम से ट्राजेक्शन करने के लिए किया जाता है।)
4- 02 एक्सटेशन बोर्ड काला व सफेद रग।
5- 03 मोबाईल चार्जर सफेद रग।
6- 05 जियो ब्रॉड बैन्ड बाक्स मय 03 चार्जर।
7- लेप्पटाप चार्जर -04।
8- पासबुक – 03
9- चैक बुक – 05

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के बाहर किया जमकर हंगामा, दी ये चेतावनी 

10- एटीएम/डेबिड कार्ड/वीजा कार्ड – 14

पर्यवेक्षण अधिकारी:-

1- सर्वेश पवांर, पुलिस अधीक्षक अपराध
2- सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर
3- जूही मनराल क्षेत्राधिकारी एस0ओ0जी0/डालनवाला

थाना राजपुर टीम :-

जितेंदर चौहान थानाध्यक्ष राजपुर
उ0नि0 धनीराम पुरोहित
उ0नि0 राकेश चौधरी
उ0नि0 दीन दयाल
उ0नि0 सुमेर सिंह
हे0 का0 शिव कन्याल
का0 अमित भट्ट
का0 राज शर्मा
का0 मुकेश बुटोला
का0 चा0 परमिंदर कुमार

एसओजी टीम

मुकेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0
उ0नि0 सैंकी कुमार
का0 किरण कुमार
का0 ललित कुमार
का0 देवेंद्र कुमार
का0 अमित कुमार
का0 दीपक डिमरी
का0 पंकज कुमार
का0 विपिन राणा
का0 आशीष शर्मा

Most Popular

To Top