उत्तराखंड

सोशल मीडिया वीडियो के बाद हरकत में आई दून पुलिस, बाइक पर पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई

पांच सवारियों के साथ मोटरसाइकिल चलाने पर पुलिस की सख्त कार्यवाही: दून में नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा

देहरादून में यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित कार्यवाही की है। हाल ही में एक वायरल वीडियो में एक मोटरसाइकिल पर पांच व्यक्तियों को सवार देखा गया, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून ने तत्काल निर्देश दिए कि इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- शीतलहर के चलते बदला स्कूलों का Time, 8:30 बजे के बाद होंगे संचालित। देखें आदेश

एसएसपी के आदेश के अनुसार, राजपुर थाना पुलिस ने संबंधित मोटरसाइकिल का नंबर ट्रेस कर वाहन स्वामी और अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित की। इसके बाद, 16 नवंबर 2024 को, वीडियो में दिख रहे पांचों व्यक्तियों को राजपुर थाना बुलाकर पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान काटा गया। इसके साथ ही, मोटर वाहन अधिनियम (एम.वी. एक्ट) के तहत मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया।

आरोपी कामगार, वेल्डिंग कार्य में संलग

जांच के दौरान पाया गया कि ये सभी व्यक्ति देहरादून के दून डिवाइन आईटी पार्क में वेल्डिंग का कार्य करते हैं। उनका कहना था कि वे नमाज पढ़ने जा रहे थे। हालांकि, पांच व्यक्तियों का एक बाइक पर सवार होना गंभीर यातायात उल्लंघन था, जिस पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  हादसा : यहां खाई में गिरी बलेनो कार, एसडीआरएफ ने बचाई तीन जिंदगियां

आरोपियों के नाम और विवरण

1. अयान पुत्र इरशाद, निवासी जलालाबाद, शामली, उत्तर प्रदेश।

2. कासिफ पुत्र वाजिद, निवासी रुड़की, हरिद्वार।

3. शाकिब पुत्र शाजिद, निवासी जलालाबाद, शामली, उत्तर प्रदेश।

4. गुलफाम पुत्र मेहरबान, निवासी गुजरहैडी, मुजफ्फरनगर।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : पौड़ी में भीषण सड़क हादसा! 5 की मौत, कई घायल। देखें वीडियो

5. नौशाद पुत्र सलीम, निवासी ग्राम मांडी, मुजफ्फरनगर।

पुलिस की सख्त नीति और जनता के लिए संदेश

देहरादून पुलिस ने इस कार्यवाही से स्पष्ट संदेश दिया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई उन सभी के लिए एक चेतावनी है जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top