उत्तराखंड

बड़ी खबर : राजपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दिल्ली का शातिर चोर गिरफ्तार

राजपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा, दिल्ली का शातिर चोर गिरफ्तार

दून पुलिस ने 2 लाख रुपये की ज्वैलरी, मूर्तियां और नकदी की बरामद

देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र में द्रोण वाटिका स्थित एक बंद मकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इस मामले में दिल्ली के मौजापुर निवासी 23 वर्षीय ओवेश पुत्र सरफात को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 2 लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई ज्वैलरी, मूल्यवान मूर्तियाँ और 35,000 रुपये नगद बरामद किए हैं। इसके अलावा, चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई वैगनार कार (नंबर: DL-01-RTB-3235) को भी जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- उत्तरकाशी में फिर भूकंप के झटके, दहशत में लोग

घटना का विवरण :

वादी संदीप सैनी, निवासी द्रोण वाटिका, सहस्त्रधारा रोड, ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने ज्वैलरी, नगदी और अन्य मूल्यवान सामान चोरी कर लिया। इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- फेसबुक पर झूठी पोस्ट वायरल करने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान हुई, और पुलिस ने उसकी गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का भी सहारा लिया गया, जिससे अभियुक्त की गतिविधियों पर नज़र रखी गई।

गिरफ्तारी और पूछताछ 

16 अक्टूबर की रात, पुलिस ने धोरण रोड, आईटी पार्क गेट के पास चेकिंग के दौरान ओवेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान ओवेश ने स्वीकार किया कि वह पेशे से टैक्सी चालक है और नशे का आदी है। उसने बताया कि उसने टैक्सी चलाते समय मकान की रैकी की थी और उसे बंद पाकर चोरी की योजना बनाई। ओवेश पहले भी दिल्ली में वाहन चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है, जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

पुलिस टीम में उप निरीक्षक शोएब अली, उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक मुकेश नेगी, कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल आशीष शर्मा (SOG),  कांस्टेबल पंकज आदि मौजूद रहे।‌

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top