राजपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा, दिल्ली का शातिर चोर गिरफ्तार
दून पुलिस ने 2 लाख रुपये की ज्वैलरी, मूर्तियां और नकदी की बरामद
देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र में द्रोण वाटिका स्थित एक बंद मकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इस मामले में दिल्ली के मौजापुर निवासी 23 वर्षीय ओवेश पुत्र सरफात को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 2 लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई ज्वैलरी, मूल्यवान मूर्तियाँ और 35,000 रुपये नगद बरामद किए हैं। इसके अलावा, चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई वैगनार कार (नंबर: DL-01-RTB-3235) को भी जब्त कर लिया गया है।
घटना का विवरण :
वादी संदीप सैनी, निवासी द्रोण वाटिका, सहस्त्रधारा रोड, ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने ज्वैलरी, नगदी और अन्य मूल्यवान सामान चोरी कर लिया। इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान हुई, और पुलिस ने उसकी गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का भी सहारा लिया गया, जिससे अभियुक्त की गतिविधियों पर नज़र रखी गई।
गिरफ्तारी और पूछताछ
16 अक्टूबर की रात, पुलिस ने धोरण रोड, आईटी पार्क गेट के पास चेकिंग के दौरान ओवेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान ओवेश ने स्वीकार किया कि वह पेशे से टैक्सी चालक है और नशे का आदी है। उसने बताया कि उसने टैक्सी चलाते समय मकान की रैकी की थी और उसे बंद पाकर चोरी की योजना बनाई। ओवेश पहले भी दिल्ली में वाहन चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है, जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शोएब अली, उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक मुकेश नेगी, कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल आशीष शर्मा (SOG), कांस्टेबल पंकज आदि मौजूद रहे।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें