उत्तराखंड

उत्तराखंड: डा० अनिरुद्ध उनियाल ने देश में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधा के मुद्दों पर केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

देवभूमि उत्तराखंड के सपूत डा० अनिरुद्ध उनियाल ने देश में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधा के मुद्दो पर केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री को सौपा ज्ञापन

स्टूडेंट असोसिएशन आफ फिजियोथेरेपी (एसएपीटी इंडिया ) एवं नव्य भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पीजीआई चंडीगढ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल ने देश में मूलभूत फिजीयोथेरेपी एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डा० भारती प्रवीण पंवार को चंडीगढ में ज्ञापन सौपा।

यह भी पढ़ें 👉  25 अक्टूबर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आह्वान, गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने का संकल्प

मुख्यतः नेशनल कमीशन फार एलाएड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशनल (एनसीएएचपी एक्ट 2021) का देश में प्रदेशवर क्रियान्वन – फिजीयोथेरेपी स्टेट काउंसिल का गठन , जिससे देश में प्रोफेसन नियमानुकूलित तरीके से चले यह माँग उन्होने सरकार के सामने रखी, साथ ही भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ में मास्टर आफ फिजीयोथेरेपी कोर्स की शुरूआत, फेकल्टी पोस्ट का निर्माण, क्लासरूम व अन्य मूलभूत कई जनहित के स्वास्थ्य विभाग के विषय मा० मंत्री जी के सामने रखे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में रोजगार मेले का सफल आयोजन, 168 प्रतिभागियों का चयन, 340 को किया गया शॉर्टलिस्ट

इस मौके पर डा० अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया कि दिन प्रतिदिन लाइफस्टाइल डिस्ऑर्डर बढ़ रहे हैं और देश को कुशल फिजीयोथेरेपीसट की आवश्यकता हैं जिसके लिए देश में सरकारी फिजीयोथेरेपी काउंसिल का होना अति आवश्यक है और यह माँग देशभर के फिजीयोथेरेपीसट की पिछले कई सालों से लंबित है।

साथ ही उन्होने बताया कि मा०केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही भारत सरकार इस ऐतिहासिक कार्य को करने जा रही है जिससे देश की मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएँ दुरूस्त हों।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट तैरकर पिता-पुत्रों ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

साथ ही मा० मंत्री जी को नव्य भारत फाउंडेशन द्वारा पवित्र-पावन श्रीरामचरितमानस भेंट की गई, इस मुके पर एनबीएफ के राष्ट्रीय महासचिव,डा० हैप्पी शर्मा, प्रदेश संरक्षक, चंडीगढ श्री महेश जोशी जी, व अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top