देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आचार संहिता से कुछ घंटे पहले शहर की जानी-मानी डॉ गीता खन्ना को बाल सरंक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।
देहरादून निवासी डॉ गीता खन्ना का डालनवाला में कृष्णा मेडिकल हॉस्पिटल के नाम से है। आपको बता दें गीता खन्ना बीजेपी के वरिष्ठ नेता विश्वास डावर की बहन भी है अध्य्क्ष के तौर पर वे आज कार्यभार ग्रहण करेंगी। और आयोग में छह अन्य सद्स्य भी बनाये गए हैं।
निम्नलिखित सदस्यों के नाम
1.दीपक गुलाटी
2.रेखा रौतेला
3.सुमनराय
4.विनोद कपरवाण
5.धरम सिंह
6.अजय वर्मा
यह भी पढ़े : ब्रेकिंग : SSP ने 4 इंस्पेक्टर व 2 दरोगाओं के तबादले। देखें सूची
बड़ी खबर : वरिष्ठ नेत्री कुसुम कंडवाल को बनाया महिला आयोग का अध्यक्ष। आदेश जारी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें