उत्तराखंड

देहरादून मे होगा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन : डा. नरेश बंसल

  • देहरादून मे होगा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन : डा. नरेश बंसल

देहरादून। आज सांसद खेल महोत्सव के तहत देहरादून जिले मे आयोजित होने वाले विभिन्न स्तरीय खेलो के संबध मे एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने जिले के अधिकारीगण संग की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डा. नरेश बंसल ने सासंद खेल महोत्सव के दौरान विभिन्न स्तर पर आयोजित होने वाले खेलो के संबंध मे प्रगती जानी व विभिन्न संबंधित विषयो पर अधिकारीगण संग चर्चा की।बैठक मे तय किया गया की ग्राम स्तरीय खेल 27 अक्टूबर को,ब्लाक स्तर के खेल 12-13 नवम्बर को व जिला स्तर पर 20 से 25 दिसम्बर तक आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खाद्य सुरक्षा को ग्राम्य विकास से जोड़ा, ग्राफिक एरा के विशेषज्ञों ने सिखाएं गुर

ज्ञात हो आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान पर देश भर मे नई प्रतिभाऔ को निखारने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा, उसी क्रम मे देहरादून मे यह आयोजन डा. नरेश बंसल के निर्देशन मे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जायगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ

डा. नरेश बंसल ने अधिकारीगण को ग्रामीण स्तर तक पहुँच खेल कराने व नए प्रतिभावान खिलाड़ीयो को मंच व सही प्रशिक्षण देने का आग्रह किया।उन्होने कहा की मोदी सरकार फिट इंडिया,खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रम से देश मे छुपी प्रतिभा को तलाशने व तराशने का काम कर रही है।उसी क्रम मे ये सांसद खेल महोत्सव है जिसमे जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन स्वंय खिलाड़ीयो तक पहुंचेगे।

डा. नरेश बंसल ने सभी खिलाड़ीयो से आह्वान किया कि सांसद खेल महोत्सव के पोर्टल पर टीम व इंडीविजुअल इवेंट मे रजिस्ट्रेशन करा अधिक से अधिक संख्या मे खेलो मे भाग ले।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने खटीमा में किया 215 फीट ऊँचे तिरंगे का लोकार्पण

बैठक मे अभिनव शाह मुख्य विकास अधिकारी देहरादून, विक्रम सिंह परियोजना निदेशक, ए०एस० उनियाल संयुकत निदेशक उच्च शिक्षा देहरादून, आलोक मिश्रा, संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा, विनोद कुमार ढौडियाल,मुख्य शिक्षा अधिकारी, मोनिका नांदल उप निदेशक माई भारत, पी०सी पाण्डे जिला युवा कल्याण अधिकारी, रवीन्द्र भण्डारी जिला क्रीडा अधिकारी, देहरादन, संदीप डुकलान, सहायक प्रशिक्षक, दीपक कुमार फुटबॉल प्रशिक्षक आदि उपरिथत रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top