उत्तराखंड

कर्नाटक से 21 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर डॉ० पसबोला बने सर्टीफाइड “हॉलिस्टिक वैलनेस एक्सपर्ट” (Certified”Holistic Wellness Expert)

*Dr. Pasbola became certified after receiving 21 days training from Karnataka.

महावतार फाउंडेशन, बैंगलोर, कर्नाटक से 21 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर डॉ० पसबोला बने सर्टीफाइड “हॉलिस्टिक वैलनेस एक्सपर्ट”।*

देहरादून। महावतार फाउंडेशन, बैंगलोर, कर्नाटक द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 21 दिवसीय ऑनलाईन सर्टीफाइड “हॉलिस्टिक वैलनेस एक्सपर्ट” प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान किया गया। जिसमें देहरादून, उत्तराखंड से आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा अधिकारी एनसीडी रिवर्सल एक्सपर्ट एवं योग मेडिटेशन एक्सपर्ट) डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक दिन महावतार फाउंडेशन के सीईओ डॉ० सी० एम० आर० रंगनाथ एवं डॉ० बी० नेथ्रा द्वारा स्पिरिचुअल हीलिंग, मेडिटेशन, हॉलिस्टिक हीलिंग, पिरामिड चिकित्सा विज्ञान, हस्तमुद्रा चिकित्सा विज्ञान एवं होम रेमेडीज का 21 दिन तक नियमित रुप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति पर महावतार फाउंडेशन द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top