उत्तराखंड

प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा (Mahendra Singh Rana) ने टिन शैड एवं नाली निर्माण कार्य का किया लोकार्पण

प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने ग्राम ओडलछोटा में टिन शैड एवं नाली निर्माण कार्य का किया लोकार्पण

द्वारीखाल/ इंफो उत्तराखंड 

विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत ग्राम ओडलछोटा में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने टिन शेड एवं नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। ग्रामवासियों की लम्बे समय से यहां टिन शैड की मांग की जा रही थी, जिसको प्रमुख ने आज उदघाटन कर विधिवत ग्राम पंचायत के सुर्पुद कर ग्रामवासियों की मांग पूरी कर दी। इसके लिए मनरेगा एवं क्षेत्र पंचायत निधि से धनराशि स्वीकृत की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF का बड़ा खुलासा: अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों का गिरोह धरा, करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश!

प्रमुख राणा इस क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य भी हैं। इस टिनशेड के बन जाने से छोटे बडे कार्य इस टिनशैड में आसानी से किये जा सकते हैं। आज ग्राम ओडलछोटा पंहुचने पर ग्रामवासियों, प्रधान ग्राम पंचायत ओडलबडा एवं जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने ओडलछोटा पंहुचने पर प्रमुख राणा का ढोल-दमाउ एवं फूल मालाओं से हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर प्रमुख ने कहा कि मेरी सोच हमेशा विकास के प्रति रही है, हमने विकास किया है आगे भी करेंगे। इसके लिए आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। मैं अकेला कुछ नही कर सकता हूँ, जब तक आप लोगो का सहयोग व प्रेम मिलता है तभी हम विकास कर सकते हैं। आप लोगो ने हमेशा ही मुझे सहयोग एवं आर्शीवाद दिया है। आगे भी आपका साथ एवं सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर मान सिंह ग्राम ओडलछोटा द्वारा भण्डारे का आयोजन भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  17 महीने से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानलेवा हमले में था वांछित

सभी ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण कर आर्षीवाद लिया। इस अवसर पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य कीरत सिंह, राजपाल सिंह बिष्ट, ग्राम समिति अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्षा सीमा देवी, सरोजनी देवी, गोदाम्बरी देवी, प्रदीप सिंह, कुलदीप सिंह, दिपेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, ताजवर सिंह, मनदीप, ग्रामीण , खण्ड विकास अधिकारी हरेन्द्र सिंह कोहली, विकासखंड के अधिकारी/कर्मचारी प्रधान ओडलबडा कुसुमलता देवी, प्रधान चमोली गांव अर्जुन सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र सिंह नेगी पोगठा, आदि उपस्थित रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top