डीजे पर नाचने को लेकर हुए हमले में आठ गिरफ्तार।
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी
9548216591
लक्सर कोतवाली के अंतर्गत रायसी चौकी क्षेत्र हबीबपुर कुड़ी गांव में शादी समारोह में मारपीट व हमले के बाद एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने के मामले में पुलिस ने दस लोगों के नाम का खुलासा कर दिया है। इनमें आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। हालांकि, पुलिस ने अभी आरोपियों पर हत्या की धारा नहीं लगाई है।
लक्सर के हबीबपुर कुड़ी में पिछले हफ्ते अनुज पुत्र सरजीत की शादी से एक दिन पहले मंढे की दावत थी। इसमें डीजे पर गाना लगाने को लेकर सरजीत के परिवार के युवकों की रायसी के दूसरे युवकों से मारपीट हुई।
रात में रायसी के युवकों ने उनके घर पर हमला किया। इसमें कई घराती व रिश्तेदार घायल हुए। अगले दिन सुबह सरजीत के परिवार के सागर (19) पुत्र मुकेश का शव रायसी रेलवे ट्रैक पर मिला था।
मुकेश ने रायसी के आकाश व अमन पुत्रगण संजय पर हत्या का केस लिखवाया था। जिसका आज लक्सर सीओ मनोज ठाकुर ने खुलासा करते हुए बताया कि डीजे पर आकाश, अमन से हुई लड़ाई में बीचबचाव करा रहे उनके दोस्त गौरव उर्फ गोलू की नाम पर मुक्का लगने से खून निकल गया थ। इसी नाराजगी में उन सहित दस युवकों ने हमला किया था।
बताया कि इनमें से 8 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनसे एक तलवार, एक गंडासा, 4 तलवार बरामद हुई हैं। बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने इनके नाम का खुलासा किया है
गिरफ्तार आरोपी – रामसावाला उर्फ बूक थाना मंडावर (बिजनौर) के नवीन उर्फ नौरतू पुत्र ब्रहमपाल, अमित पुत्र समय सिहं, गौरव उर्फ गोलू पुत्र सतीश, विकास पुत्र मामचंद, गोविंद पुत्र मांगेराम, राहुल पुत्र निर्मल सिंह, रायसी के अमन व आकाश पुत्रगण संजय है।
अभी फरार आरोपी – सचिन पुत्र कैलाशी व शुभम पुत्र ब्रहमपाल निवासी रामसावाला को पुलिस तलास कर रही हैं।
वहीं पुलिस टीम में अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर, वरिष्ठ उप निरीक्षक अंकुश शर्मा, प्रवीण बिष्ट रायसी चौकी प्रभारी, मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर, हेड कांस्टेबल अरविंद, कांस्टेबल मनदीप, कांस्टेबल गोविंद, कांस्टेबल मदन, कांस्टेबल अनिल चौहान, कांस्टेबल अजीत तोमर, कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल, कांस्टेबल चालक लाल सिंह है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें