उत्तराखंड

खुलासा : डीजे पर नाचने को लेकर हुए हमले में आठ गिरफ्तार, दो अभी फरार, जानिए पूरा मामला 

डीजे पर नाचने को लेकर हुए हमले में आठ गिरफ्तार।

जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी
9548216591

लक्सर कोतवाली के अंतर्गत रायसी चौकी क्षेत्र हबीबपुर कुड़ी गांव में शादी समारोह में मारपीट व हमले के बाद एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने के मामले में पुलिस ने दस लोगों के नाम का खुलासा कर दिया है। इनमें आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। हालांकि, पुलिस ने अभी आरोपियों पर हत्या की धारा नहीं लगाई है।

लक्सर के हबीबपुर कुड़ी में पिछले हफ्ते अनुज पुत्र सरजीत की शादी से एक दिन पहले मंढे की दावत थी। इसमें डीजे पर गाना लगाने को लेकर सरजीत के परिवार के युवकों की रायसी के दूसरे युवकों से मारपीट हुई।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

रात में रायसी के युवकों ने उनके घर पर हमला किया। इसमें कई घराती व रिश्तेदार घायल हुए। अगले दिन सुबह सरजीत के परिवार के सागर (19) पुत्र मुकेश का शव रायसी रेलवे ट्रैक पर मिला था।

मुकेश ने रायसी के आकाश व अमन पुत्रगण संजय पर हत्या का केस लिखवाया था। जिसका आज लक्सर सीओ मनोज ठाकुर ने खुलासा करते हुए बताया कि डीजे पर आकाश, अमन से हुई लड़ाई में बीचबचाव करा रहे उनके दोस्त गौरव उर्फ गोलू की नाम पर मुक्का लगने से खून निकल गया थ। इसी नाराजगी में उन सहित दस युवकों ने हमला किया था।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

बताया कि इनमें से 8 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनसे एक तलवार, एक गंडासा, 4 तलवार बरामद हुई हैं। बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस ने इनके नाम का खुलासा किया है

गिरफ्तार आरोपी – रामसावाला उर्फ बूक थाना मंडावर (बिजनौर) के नवीन उर्फ नौरतू पुत्र ब्रहमपाल, अमित पुत्र समय सिहं, गौरव उर्फ गोलू पुत्र सतीश, विकास पुत्र मामचंद, गोविंद पुत्र मांगेराम, राहुल पुत्र निर्मल सिंह, रायसी के अमन व आकाश पुत्रगण संजय है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

अभी फरार आरोपी – सचिन पुत्र कैलाशी व शुभम पुत्र ब्रहमपाल निवासी रामसावाला को पुलिस तलास कर रही हैं।

वहीं पुलिस टीम में अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर, वरिष्ठ उप निरीक्षक अंकुश शर्मा, प्रवीण बिष्ट रायसी चौकी प्रभारी, मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर, हेड कांस्टेबल अरविंद, कांस्टेबल मनदीप, कांस्टेबल गोविंद, कांस्टेबल मदन, कांस्टेबल अनिल चौहान, कांस्टेबल अजीत तोमर, कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल, कांस्टेबल चालक लाल सिंह है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top